अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड के अभिनेताओं को सुनाई खरी खरी, देखो तो सही क्या क्या कह दिया…

काश इसे देखकर कुछ एक्टर्स को थोड़ी बहुत शर्म आ जाए पैसे के लिए पुड़िया गुटका का प्रचार करने वाले एक्टर्स के मुंह पर अल्लू अर्जुन ने जोरदार थप्पड़ मारा है अल्लू इन दिनों पुष्पा टू की शूटिंग कर रहे हैं उनकी पहली फिल्म पुष्पा ने पैन इंडिया में क्या धमाल किया यह तो बताने की जरूरत नहीं ब्रांड्स अल्लू के पीछे पागल हो गई हैं बहुत सारी कंपनियां पुष्पा टू के मेकर्स को ब्रांड प्लेसमेंट के लिए अप्रोच कर रही हैं मगर अल्लू पैसों के चक्कर में अपने उसूलों से समझौता करने को तैयार नहीं है इसी का नतीजा है कि उन्होंने ₹10 करोड़ का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है.

अल्लू को कुछ करना नहीं था बल्कि जब उनका कैरेक्टर फिल्म में सिगरेट पीते या कुछ चबाते हुए नजर आता तो ब्रांड का नाम और लोगो उस पर दिखाया जाना था यानी अल्लू को सिर्फ एक सेकंड के सीन के लिए ₹1 करोड़ मिलने थे लेकिन उसूलों के पक्के अल्लू ने कहा कि वह इस तरह के ब्रांड को प्रमोट करने के लिए सहज नहीं है इसलिए वह इसे अपनी फिल्म का हिस्सा नहीं बनाएंगे बॉलीवुड के तमाम एक्टस गुटका बनाने वाली कंपनी यों के इलायची वाले प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे हैं इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान अक्षय कुमार अजय देवगण रणबीर सिंह जैसे सुपरस्टार शामिल हैं.

क्योंकि यह कंपनियां स्टार्स को अपने साथ जोड़ने के लिए भारी भरकम फीस देती हैं ऐसे ऑफर अल्लू को भी आए थे लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया अल्लू ने पिछले दिनों एक सिगरेट ब्रांड को भी ठुकरा दिया था उनका मानना था कि वह जो कुछ भी स्क्रीन पर करते हैं उनके फैंस वही चीज असल जिंदगी में करने लगते हैं इसलिए वह स्मोकिंग को प्रमोट नहीं करना चाहते अल्लू पैसों के लिए नहीं बिकते उन्हें पता है कि उनके एक कदम से उनके चाहने वालों पर क्या फर्क पड़ेगा लेकिन अफसोस कि कुछ एक्टर्स पैसों की चका चौन में बिल्कुल अंधे हो गए हैं

Leave a Comment