किसी एक्टर को 37 सालों तक ना देखा हो और अचानक से वह आंखों के सामने आ जाए तो क्या होगा जब आप देखेंगे तो शायद यकीन नहीं कर पाएंगे टेलीविजन के सबसे हिट शो मालगुड़ीस के बारे में कौन नहीं जानता होगा और इसके चाइल्ड एक्टर स्वामी को भला कैसे भूल सकते हैं 37 सालों बाद यह चाइल्ड एक्टर बड़ा होकर सामने आया है सफेद बाल मूंछे और बिल्कुल हष्ट पुष्ट देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं इस एक्टर का नाम है मंजूनाथ नायकर मंजूनाथ ने अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ में उनके बचपन का रोल भी निभाया था.
मंजुनाथ हाल ही में अहमदाबाद के इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल को अटेंड करने के लिए पहुंचे उन्होंने जब अपना इंट्रोडक्शन दिया तो लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ लोगों के जहन में आज भी उनके किरदार स्वामी की यादें ताजा हैं मंजूनाथ ने बताया कि उन्होंने तीन दशक पहले ये एक्टिंग छोड़ दी थी अब वह एक कंपनी चलाते हैं जो पब्लिक पॉलिसी से रिलेटेड है मंजूनाथ ने बताया कि उन्होंने मालगुडी डेज के अलावा 69 मूवीज में काम किया है लेकिन लोगों को उनका मालगुडी डेज वाला स्वामी ही याद है मालगुडी डेज भारत का एक ऐसा आइकॉनिक शो था जो घर-घर में देखा गया आर के नारायण की किताब पर आधारित दूरदर्शन का वो शो 1986 में हिंदी और इंग्लिश दोनों में टेलीकास्ट हुआ था.
उसके बारे में मंजूनाथ ने बताया कि वह उनके करियर का पीक शो था यह शो घर-घर में पहुंचा था मंजूनाथ ने कहा कि लोगों ने यह शो इसलिए पसंद किया क्योंकि इसकी राइटिंग कमाल की थी जो हमें असली जिंदगी से जोड़ देती थी मंजूनाथ ने कहा कि हम सब में एक स्वामी हैं 1986 में हो सकता है कि हम में से कई लोग पैदा नहीं हुए होंगे लेकिन इसका गाना ता नानानानाना… हमें जरूर याद होगा मंजूनाथ की अब फैमिली है शायद ही कोई ऐसा एक्टर रहा हो जो 37 सालों तक गायब होकर इस तरह से सामने आ गया हो वेल आप क्या कहेंगे स्वामी के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.