ब्यूटीफुल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को आशिक थी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है तृप्ति को फिल्म से निकालने की जो वजह बताई गई है वह लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही 3 साल पहले मेकर्स ने आशिकी 3 का ऐलान किया था इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आने वाले हैं फिल्म बनाने में पहले ही काफी देरी हो चुकी है मेकर्स लंबे समय से इसके लिए एक अच्छी हीरोइन की तलाश कर रहे थे.
इस बीच एनिमल में अपने रोल की वजह से तृप्ति डिमरी छा गई और मेकर्स ने यह मौका भुना लिया लेकिन अब अचानक त को लेकर खबर आई है कि उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है बताया जा रहा है कि आशकी फ्रेंचाइजी की पिछली दो हीरोइनें अनु अग्रवाल और श्रद्धा कपूर दोनों ही बहुत प्योर वाइब की थी मगर तृप्ति ने हाल ही में जो रोल्स किए हैं उसकी वजह से आशकी थ्री से उनकी वाइब मैच नहीं कर दी.
दोनों एक्ट्रेसेस जब पर्दे पर आई थी तो बहुत मासूम लगती थी लेकिन एनिमल और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में तृप्ति के रोल काफी बोल्ड और सेक्सी रहे हैं उनकी ये इमेज लोगों के दिमाग में बैठ गई है और आज की फिल्में में जब ये इमेज टूटेगी तो शायद लोग तृप्ति को पसंद नहीं कर पाएंगे.
कहा यह भी जा रहा है कि तृप्ति की हालिया रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल भी नहीं दिखा सकी हैं इसकी वजह से टीम उन्हें कास्ट करने में हिचक चा रही है अब मेकर्स नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं देखना होगा कि मेकर्स किस नए चेहरे को लॉन्च करते हैं हालांकि इस खबर से तृप्ति के फैंस का दिल टूट गया है.