संजय दत्त ने जताई दीपिका पादुकोण को अपनी चौथी पत्नी बनाने की इच्छा!…

संजय दत्त अपने एक बयान को लेकर फंस गए हैं संजय ने कहा है कि अगर मैं उम्र में थोड़ा छोटा होता तो दीपिका पादुकोन से शादी करता वो मेरी चौथी पत्नी बनती संजय दत्त हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं कई बार वह कैमरे पर मर्यादा भूलकर गालियां भी दे चुके हैं.

लेकिन अब संजू बाबा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह दीपिका को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर कर रहे हैं संजय दत्त का यह वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वोह दीपिका पादुकोन से शादी करने की इच्छा जता रहे हैं संजय दत्त से पूछा जाता है कि वह खलनायक फिल्म के गाने चोली के पीछे में माधुरी दीक्षित की जगह किसे कास्ट करना चाहेंगे इस पर संजय बिना रुके जवाब देते हैं कि उन्हें दीपिका पादुकोन बहुत सुंदर लगती हैं.

संजय यहीं नहीं रुकते वह कहते हैं कि अगर मैं उम्र में थोड़ा छोटा होता तो दीपिका पादुकोन से शादी करता वो मेरी चौथी पत्नी होती संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता दत्त से तीसरी शादी की थी संजय दत्त की पहली शादी साल 1987 में रिचा शर्मा से हुई थी लेकिन कुछ सालों बाद उनका ब्रेन से निधन हो गया.

इस शादी से संजय दत्त की एक बेटी त्रिशाला हुई संजय दत्त ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की थी जो साल 1998 से 2005 तक चली थी इसके बाद संजय दत्त ने तलाक ले लिया साल 2008 में संजय दत्त तीसरी बार दूला बने और उन्होंने मान्यता दत्त से शादी रचाई इस शादी से संजय दत्त के दो बच्चे हुए हैं फिलहाल संजय दत्त का यह पुराना बयान वायरल हो रहा है.

Leave a Comment