सैफ अली खान पर हुए अटैक मामले में पहली बार करीना कपूर ने पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराया है बयान में करीना ने एक सनसनी खेज खुलासा किया है जिसे सुनकर पुलिस के अधिकारी हक्का-बक्का रह गए हैं करीना नेने बताया है कि ने उनके घर से ना ही कुछ चुराया और ना ही चुराने की कोशिश की पुलिस को दिए बयान में करीना ने कहा जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की सैफ में आए तो छोटे बेटे जहांगीर तक नहीं पहुंच पाया.
घर में ज्वेलरी सामने ही रखी हुई थी लेकिन ने उसे हाथ नहीं लगाया और बिना कुछ चुराए ही वहां से फरार हो गया लेकिन वह बहुत अग्रेसिव था उसने कई बार सेफ पर हमला किया मैं हमले के बाद काफी घबरा गई थी हमारी प्रायोरिटी सेफ को अस्पताल ले जाना था हमले के बाद करिश्मा मुझे अपने घर ले गई करीना के इस बयान के बाद पुलिस के लिए केस और पेचीदा हो गया है जब चोरी के इरादे से घर में घुसा था तो उसने कुछ क्यों नहीं चुराया पुलिस इस मामले में 35 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है मुंबई के अलग-अलग इलाकों से संदिग्धों को पकड़कर लाया जा रहा है.
और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है लेकिन 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं पुलिस की 20 से ज्यादा टीमें की तलाश में खाक छान रही हैं उधर के एक के बाद एक कई और सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं वह कहीं चप्पल चुराता हुआ दिखाई दे रहा है तो कहीं दुकान पर हेडफोन खरीद रहा है उधर पुलिस ने करीना के घर में काम कर चु चुके कारपेंटर को धर दबोचा है उससे भी पूछताछ की जा रही है.
करीना के घर में काम करने वाले नौकरों के भी बयान लिए जा रहे हैं घर में काम करने वाली तैमूर और जे की नैनी ने भी अपना बयान दर्ज कराया है से पहला सामना नैनी का ही हुआ था उसने नैनी को भी चाकू मारा था करीना के घर में पुलिस की टीमें लगातार छानबीन कर रही हैं मौके पर आला अधिकारी पहुंचकर बार-बार मुआयना कर रहे हैं लेकिन अब भी पुलिस की पहुंच से बहुत दूर है ब्यूरो रिपोर्ट बॉलीवुड पर चर्चा रात को 2 बजे एक चोर बांदरा वेस्ट की इस बिल्डिंग में सीढ़ियों के सहारे घुसता है वह आठवें माले पर मने अपार्टमेंट में दाखिल होता है.
जिसका दरवाजा खुला है घर में सभी लोग सो रहे होते हैं चोर इधर उधर तलाशी करने लगता है एक कमरे में सो रही तहमूर और जे की केयरटेकर अलीमा को आवाज आती है वह उठकर देखती हैं तो बाथरूम का दरवाजा खुला होता है अंदर की लाइट्स जल रही होती हैं अलीमा को लगता है कि उनकी मैडम करीना कपूर अपने बच्चों से मिलने आई हैं लेकिन फिर उन्हें कुछ शक होता है वह झुककर देखने की कोशिश करती हैं तो हमला भर बिस्तर पर सो रहे तैमूर और जेहे की तरफ बढ़ने लगता है.
यह देखकर केयरटेकर भागकर तैमूर और जेहे के पास जाती है केयरटेकर को देखकर उसकी तरफ दौड़ लगा देता है उसके हाथ में हेक्सा ब्लेड होता है तैमूर को उठाने की कोशिश करता है लेकिन केयर टेकर अपना हाथ बीच में कर देती है तो उसे ब्लेड मार देता है केयरटेकर पूछती है कि तुम्हें क्या चाहिए कहता है पैसों की जरूरत है केयरटेकर पूछती है कितने अंग्रेजी में कहता है वन करोड़ मौका पाकर केयरटेकर चिल्लाते हुए कमरे से बाहर भागती है शोर सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद सैफ और करीना वहां भाग कर आते हैं सैफ और करीना को कुछ समझ नहीं आता.
सैफ केयरटेकर से पूछते हैं यह कौन है और यहां कैसे आया यह क्या चाहता है सेफ को देखते ही उन पर हमला कर देता है सैफ उसे रोकने की कोशिश करते हैं वह से भिड़ जाते हैं और उन्हें छह बार चाकू मारता है घर में चीख पुकार मच जाती है करीना बाहर की तरफ भागती हैं दूसरे कमरे में मौजूद नौकर रमेश हरि रामू और पासवान सब वहां आ जाते हैं लेकिन मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब हो जाता है जिस वक्त यह हमला होता है.
सैफ के घर में कोई ड्राइवर मौजूद नहीं होता सैफ को तब ऑटो से अस्पताल लेकर जाया जाता है यह पूरी कहानी तहमूर और जे की केयरटेकर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताई है लेकिन पुलिस को इस बयान पर शक हो रहा है पहला शक यह है कि इतनी हाई सिक्योरिटी होने के बावजूद बिल्डिंग में कैसे घुसा दूसरा यह कि चोर के लिए घर का दरवाजा किसने खोला और तीसरा यह क्या घर में किसी को जानता था यह वह सवाल है जिनका जवाब पुलिस जानने में जुटी है उम्मीद है कि बहुत जल्द इसका पर्दाफाश हो जाएगा.