अमृता सिंह ने सैफ अली खान को घर से बाहर निकाल दिया था..

सैफ अली खान की जिंदगी हमेशा मुश्किलों भरी रही है कभी उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ में डाउनफॉल देखा तो कभी पर्सनल लाइफ में वो बेइज्जत किए गए तलाक के बाद सैफ को अमृता सिंह के लिए इतनी भारी भरकम एली मनी देनी पड़ी कि उन्हें दो वक्त की रोटियों के लाले पड़ गए सैफ ने दावा किया था कि अमृता उन्हें मां और बहन की गालियां देती थी सैफ ने बताया था कि उनकी सारी कमाई बच्चों को भेजी जा रही थी.

और उन्हें अपने घर से निकाल दिया गया था जिसमें अमृता और उनके रिश्तेदार रह रहे थे साल 2005 में टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि उन्हें अमृता को ₹ करोड़ देने थे जिसमें से आधी का भुगतान उन्होंने पहले ही कर दिया था उन्होंने इंटरव्यू में कहा था मुझे अमृता को 5 करोड़ देने थे जिसमें से मैं लगभग ढाई करोड़ दे चुका हूं साथ ही मैं अपने बेटे के लिए 18 साल का होने तक हर महीने ₹1 लाख दे रहा हूं.

मैं शाहरुख खान नहीं हूं मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं मैंने उनसे वादा किया है कि मैं बाकी पैसे भी चुका दूंगा भले ही मुझे मरते दम तक मेहनत करनी पड़े मैंने एड्स स्टेज शो और फिल्मों से जो कमाया है व मेरे बच्चों को दिया जा रहा है मेरे पास कोई पैसा नहीं है हमारा बंगला अमृता और बच्चों के लिए है मेरे जाने के बाद उनके साथ रहने वाले रिश्तेदारों की तो बात छोड़ यही इस बातचीत में सैफ ने कहा था कि उन्हें लगातार यह याद दिलाया जा रहा है.

कि वह कितने बुरे पति और पिता हैं सैफ ने कहा था कि उन्हें अपने बच्चों सरा और इब्राहिम से मिलने तक की परमिशन नहीं है सैफ ने कहा था कि मेरे बेटे इब्राहिम की फोटो मेरे पर्स में है जब मैं इसे देखता हूं तो रोने का मन करता है मुझे अपनी बेटी सारा की बहुत याद आती है सैफ ने यह दावा किया था कि उन्हें बेकार महसूस कराया जा रहा था और उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी जाती थी इंटरव्यू में सैफ ने आगे कहा था यह अच्छा नहीं है.

कि आपको लगातार याद दिलाया जा रहा है कि आप कितने बेकार हैं हर समय आपकी मां और बहन पर ताने मजाक अपमान और गालियां दी जाती हैं मैं इन सब से गुजर चुका हूं अमृता और सैफ के बीच बहुत प्यार रहा है सैफ ने साल 1991 में अपने घर वालों के खिलाफ जाकर अमृता से शादी रचाई थी अमृता सैफ से उम्र में 12 साल बड़ी थी सैफ अमृता के लिए दीवाने हो गए थे सैफ अमृता की मुलाकात राहुल रवेल की फिल्म ये दिल्लगी के सेट पर हुई थी इस फिल्म से सैफ ने अपने करियर की शुरुआत की थी शूटिंग के दौरान ही सैफ अमृता से प्यार करने लगे थे.

हालांकि अमृता सैफ को लेकर शोर नहीं थी एक दिन सैफ ने अमृता को बाहर डिनर के लिए इनवाइट किया तो उन्होंने यह कहकर इंकार कर दिया कि उन्हें बाहर जाना पसंद नहीं है इसके बाद सैफ सीधा अमृता के घर पहुंचे और दो दिनों तक अमृता के साथ उनके घर में ही रहे इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गई और सैफ ने फैसला कर लिया कि वह अमृता से शादी करेंगे न महीने की डेटिंग के बाद सैफ और अमृता ने गुपचुप शादी कर ली शादी के बाद अमृता ने दो खूबसूरत बच्चों को जन्म दिया.

साल 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया तलाक के बाद साल 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शाद शादी कर ली कहना गलत नहीं होगा कि करीना से शादी करने के बाद सैफ का करियर और ऊंचाइयां छूता चला गया करीना ने कभी सैफ को अपनी पहली पत्नी से पैदा हुए बच्चों से मिलने के लिए नहीं रोका.

उल्टा करीना की वजह से सेफ सारा और इब्राहिम के करीब आ गए करीना के कहने पर सैफ ने अपनी बिल्डिंग में सारा और इब्राहिम के लिए एक पर्सनल फ्लोर भी खरीदा जहां वह कभी भी आ जा सकते हैं सैफ और अमृता के रिश्ते का बहुत दुखद अंत हुआ इस रिश्ते ने दोनों को बहुत से गम दिए.

Leave a Comment