पराग त्यागी पर आरोप? शेफाली जरीवाला डेथ केस में चौंकाने वाला मोड़!..

शेफाली जरीवाला की मौत ने सबको हिला कर रख दिया। अचानक जब खबर आई कि शेफाली नहीं रही तो किसी को विश्वास नहीं हुआ। लेकिन वक्त बीतने के साथ यह पुख्ता होता गया कि वाकई शेफाली का निधन हो गया है। शुरू में बताया जा रहा था कि शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई,

लेकिन उनके घर पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम का आना और उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर मामला सस्िशियस लगने लगा। ऊपर से रही बची कसर। पराग की उस वीडियो ने पूरी कर दी जब वह शेफाली के निधन के बाद अपने पैट डॉग सिंबा को घुमाते हुए नजर आए। लोगों को पराग पर,

शक होने लगा और सोशल मीडिया पर पराग को शेफाली की मौत का गुनहगार कहा जाने लगा। बताया जा रहा था कि पुलिस ने हर मामले से एंगल की जांच की। उन्होंने परिवार और घर में काम करने वाले स्टाफ से भी पूछताछ की। अब शेफाली की दोस्त पूजा घई ने बताया है कि जिस दिन उनकी मौत हुई,

उसी दिन उनके पति पराग त्यागी से भी पुलिस ने पूछताछ की। वह भी तब जब पराग बयान देने की हालत में नहीं थे। पूजा ने बताया कि उन्हें इस बात का डर सता रहा था कि पराग इन चीजों में ना फंस जाएं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। विक्की लालवानी के,

साथ बातचीत में पूजा ने कहा कि अच्छी बात यह है कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई। जिस पल मैंने पराग को देखा मेरा सिर्फ एक डर था। वह शख्स शोक मना रहा था। वह अकेले रहना चाहता था और पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। आपने पिछले मामलों में देखा है। मैं लोगों का नाम नहीं लेना चाहती,

आपने देखा होगा कि करीबी रिश्तेदार से महीनों तक पूछताछ की जाती है और उनकी जिंदगी खत्म हो जाती है। उनके पास शोक मनाने का भी समय नहीं होता क्योंकि वह लगातार पुलिस की रडार पर रहते हैं। जिस पल मैंने पराग को देखा मेरी सिर्फ इतनी उम्मीद थी। शुक्र है।

पोस्टमार्टम में कहा गया कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और पराग को जाने दिया गया। बॉलीवुड में पिछले कुछ वक्त में ऐसे मामले हुए हैं जिनमें मीडिया रिपोर्टिंग के आधार पर पुलिस ने कारवाई की। फिर वो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स केस में फंसना हो या फिर रिया चक्रवर्ती का मामला रहा हो,

इन दोनों मामले में दोनों स्टार्स दोषी नहीं पाए गए। लेकिन फिर भी वह इस भवर में बुरी तरह फंस गए। गनीमत यह रही कि शेफाली के मामले में पुलिस ने शुरुआत से ही कोई लापरवाही नहीं बरती और फटाफट साफ हो गया कि शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई है। वरना पराग भी इस भवर में फंस कर रह जाते.

Leave a Comment