सोशल मीडिया स्टार और बिग बॉस OटीT के कंटेस्टेंट अदनान शेख शादी के 9 महीने बाद ही पापा बन गए हैं। अदनान ने बीते साल 25 सितंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रिद्धि यादव से शादी रचाई थी। रिद्धि का ताल्लुक हिंदू धर्म से था लेकिन अदनान से शादी करने के लिए उन्होंने अपना धर्म और नाम दोनों बदल दिया था,
शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ कि उससे पहले ही अदनान बाप बन गए हैं। शादी के 9 महीने बाद ही कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है। अदनान ने खुद ही यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने Instagram पर एक,
वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस से बेटे के लिए दुआओं की अपील की है। अदनान शेख ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने लिखा है, अल्लाह के रहम से अल्लाह ने हमें बेबी बॉय से नवाजा है। अपने अनमोल बेटे का वेलकम करके हमारा दिल खुशियों से भर गया है,
डियर फैमिली और फ्रेंड्स प्लीज उसे अपना आशीर्वाद दें। आपकी दुआओं के लिए हिम्मत और कंफर्ट का सोर्स है और हमें यकीन है कि अल्लाह उन्हें कबूल करेगा। उम्मीद है कि अल्लाह हमारे बेटे को अच्छी सेहत, खुशियां और हिफाजत दे। अदनान ने यह वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में,
लिखा है, अल्लाह ने हमें हमारे प्यारे बेटे का आशीर्वाद दिया है। मैं अपनी फीलिंग्स और इमोशंस को जाहिर नहीं कर सकता। मैं ग्रेटट्यूड से भरा हुआ हूं। प्लीज उसे अपनी दुआओं में रखें,
अदनान का विवादों से भी खूब नाता रहा है। अदनान पर उन्हीं की सगी बहन ने मारपीट का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके अलावा भी अदनान कई और मामलों में भी फंस चुके हैं। फिलहाल हमारी तरफ से अदनान को बहुत-बहुत बधाई।