बॉलीवुड में आज एक युग का अंत हो गया हमारे भारत कुमार एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है 87 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली सुबह करीबन 3:30 पर उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए वह लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई देशभक्ति मूवीज की थी इसलिए फैंस उन्हें प्यार से भारत कुमार भी बुलाते थे.
कल मुंबई के विलय पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा मनोज कुमार के कुछ फैमिली मेंबर विदेश में रहते हैं इसलिए परिवार ने अंतिम संस्कार शनिवार को करने का फैसला किया है जानकारी मिली है कि मनोज कुमार की पत्नी की भी तबीयत ठीक नहीं है उनका पार्थिव शरीर अभी फिलहाल कोकिला बेन अस्पताल में ही रखा जाएगा शनिवार को अस्पताल से उनका शब लेकर घर आया जाएगा मनोज कुमार के निधन की खबर ने फैंस को गमगीन कर दिया है.
सोशल मीडिया पर सभी अपने हित कलाकार को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं सिलबस ने भी दिग्गज कुमार के निधन पर शोक जताया है मनोज कुमार ने सहारा चांद हनीमून पूरब और पश्चिम नसीब मेरी आवाज सुनो नीलकमल उपकार पत्थर के सनम पिया मिलन की आज जैसी फिल्मों में काम किया था वह नेशनल अवार्ड पदम श्री और दादा साहब फाल के अवार्ड से सम्मानित थे मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 में पाकिस्तान में हुआ था.
उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था मनुज कुमार एबटाबाद में पैदा हुए थे जो अब पाकिस्तान में है देश के बटवारे के वक्त उनका परिवार दिल्ली आ गया था बचपन से ही वह सिनेमा के दीवाने थे फिल्में देखना उन्हें बहुत अच्छा लगता था उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म शबनम में उनके किरदार मनोज कुमार के नाम पर अपना नाम रख लिया था.
मनोज कुमार ने साल 1957 में फिल्म फैशन से एक्टिंग में डेब्यू किया था 1965 उनके करियर के लिए बड़ा गेम चेंजर था इसी साल आई शहीद भूम में उनके करियर को माइलेज दी बस इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा रोल चाहे कैसा भी हो वह उसमें पूरी तरह से ढल जाते थे मनोज कुमार की फिल्में हिट ही नहीं हुई बल्कि इसके गाने भी लोगों की जुबान पर चढ़ जाया करते थे उनकी उपकार मूवी का गाना मेरे देश की धरती आज भी लोगों को याद है.
मनोज कुमार को फिल्म उपकार के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था मनोज कुमार ने 1995 में आई फिल्म मैदान ए जंग में दिखने के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी उन्होंने 1999 में अपने बेटे कुनाल गोस्वामी को फिल्म जय हिंद में डायरेक्ट किया था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी फिल्मों से रिटायरमेंट लेने के बाद मनोज कुमार ने राजनीति में एंट्री मारी थी साल 2004 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.