मनोज कुमार की मृत्यु: मनोज कुमार की पत्नी-बेटे की विरासत और निजी जीवन यात्रा..

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं आज सुबह तड़के उन्होंने कोकिलाबिन अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे ली वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं मनोज कुमार का परिवार हमेशा लाइमलाइट से दूर रहा बहुत कम लोग जानते हैं कि मनोज कुमार के बेटे ने भी फिल्मों में कदम रखा था मनोज कुमार की शादी शशि गोस्वामी से हुई दिल्ली में रहते हुए मनोज शशि पर अपना दिल हार गए थे.

मनोज कुमार ने बताया था कि ग्रेजुएशन के दिनों में वह पुरानी दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पढ़ाई करने के लिए जाते थे और वहीं उन्होंने पहली बार शशि को देखा डेढ़ साल तक वह एक दूसरे को देखते रहे क्योंकि किसी में भी बात करने की हिम्मत नहीं थी इससे पहले मनोज ने इस तरह से पहले किसी लड़की को नहीं देखा था मगर शशि में वो जादू था.

जिसे वह महसूस कर सकते थे कुछ दोस्तों की मदद से मनोज और शशि फिल्म उड़न खटोला देखने दिल्ली के सिनेमा हॉल गए इसके बाद दोनों एक दूसरे से खूब मिलने लगे मनोज के परिवार को तो इस रिश्ते से दिक्कत नहीं थी लेकिन शशि के भाई और मां उनके रिश्ते के खिलाफ थे एक्टर बनने के बाद मनोज ने शशि से शादी कर ली शादी के बाद मनोज कुमार के दो बेटे विशाल और कुणाल हुए विशाल ने अपने पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाई.

उन्होंने म्यूजिक विजुअल और प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया कभी उन्होंने म्यूजिक डिपार्टमेंट संभाला तो कभी प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर काम किया वहीं कुणाल गोस्वामी ने बतौर चाइल्ड स्टार फिल्म क्रांति से डेब्यू किया जिसे उनके पिता मनोज कुमार ने बनाया था कुणाल दिखने में भी हीरो से कम नहीं थे उनकी हाइट 6 फीट 3 इंच थी लेकिन इसके बाद भी एक्टर के रूप में इंडस्ट्री में उनका जादू नहीं चल पाया.

कुणाल ने श्रीदेवी की फिल्म कलाकार में काम किया जिसका गाना नीले-नीले अंबर सुपरहिट हुआ मगर कुणाल का करियर इससे चमक नहीं पाया आगे चलकर वह दो गुलाब पाप और घुंघरू जैसी फिल्मों में भी दिखे मगर हिट ना हो सके बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरू कर दिया अब वह दिल्ली में अपना कैटरिंग बिजनेस चलाते हैं.

Leave a Comment