साल खत्म होने को है और यह दिसंबर का महीना है मलायका अरोड़ा ने दिसंबर में क्या कुछ किया इसकी अपडेट्स अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की उन्होंने बिट्स एंड पीसेज में बताया कि उन्होंने अपनी रेस्टर की ओपनिंग की परिवार के साथ टाइम बिताया फिटनेस को प्रायोरिटी दी और मेंटल पीस को भी काफी तवज्जो दी लेकिन इसी बीच एक पोस्ट है जो मलाइका की इन डिसंग वाली पोस्ट से वायरल हो रही है वो पोस्ट एक क्रिप्टिक नोट नजर आ रही है.
और कहीं ना कहीं यह पोस्ट अर्जुन कपूर की तरफ इशारा कर रही है इस पोस्ट में लिखा था अपनी जिंदगी से उन लोगों को हटाना जो आपकी जिंदगी में अब कुछ ऐड नहीं कर सकते हैं यह एक बहुत अच्छा थॉट है कुछ इस तरह से मलाइका ने यह पोस्ट शेयर की बाकी सारी पिक्चर्स उनकी पॉजिटिव थी और फुल ऑफ लाइफ थी लेकिन यह नोट देखकर सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि यह नोट हो ना हो अर्जुन कपूर के लिए है.
मलायका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर से अलग होने पर अभी तक कुछ नहीं बोला है लेकिन अर्जुन कपूर ने अपने आप को सिंगल घोषित किया है और हाल ही में अर्जुन कपूर ने मलायका से रिश्ता टूटने पर कहा कि रिश्ता टूटने के बावजूद मलाइका के पिता की डेथ पर इसलिए गए थे क्योंकि मलाइका से उनका एक इमोशनल अटैचमेंट है.
हालांकि मलाइका अगर नहीं चाहती है कि मैं उनके आसपास रहूं तो मैं सेफ डिस्टेंस बनाकर चलूंगा कुछ इस तरह से अर्जुन कपूर ने अपनी बात कही थी हैरानी की बात तो यह है कि मलाइका ने अपनी रेस्ट की ओपनिंग स्कारलेट हाउस में सलमान खान और उनके पूरे परिवार को इनवाइट किया लेकिन वहां पर अर्जुन कपूर मौजूद नहीं थे यह काफी है बताने के लिए कि जो रिश्ता खत्म हुआ है वो एक अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ.