अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन अमिताभ बच्चन को लेकर दो तरह की बातें आती है एक तरफ वो लोग जो अमिताभ बच्चन को भगवान बताते हैं जो कहते हैं कि उनके जैसा सुपरस्टार कोई नहीं जो यह भी कहते हैं कि वह अपने आप में एक इंस्टीट्यूशन है और दूसरी तरफ वह लोग जो अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके हैं उन्हें अमिताभ बच्चन से कुछ उम्मीदें थी.
लेकिन अमिताभ बच्चन उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो वो लोग अमिताभ बच्चन को सेल्फिश आदमी कहते हैं और ऐसा ही कुछ खुलासा किया है अब एक्ट्रेस मौशमी चटर्जी ने अमिताभ बच्चन को लेकर मौशमी चटर्जी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि अमिताभ बच्चन एक बहुत अच्छे अभिनेता है बहुत डिसिप्लिन एक्टर हैं बहुत अच्छा काम करते हैं लेकिन स्टार बनते ही वो भी बदल गए मौशमी चैटर्जी जो अमिताभ बच्चन के साथ मल्टीपल फिल्म्स में काम कर चुकी है.
रोटी कपड़ा और मकान फिल्म भी उन्होंने साथ में की थी उन्होंने अमिताभ के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि अमिताभ ने स्टार बनने के लिए बहुत स्ट्रगल किया उन्होंने बहुत मेहनत की लेकिन एक बार जब वह स्टार बन गए तो वह थोड़े अलग हो गए उनका बिहेवियर अलग हो गया था और वह अपने साथ के लोगों को मदद करने के बारे में तो सोचते भी नहीं थे उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब अमिताभ बच्चन सेट पर शूट किया करते थे.
तब उनके भाई अजिताभ उनके लिए गाड़ी अरेंज करते थे कि अमिताभ सेट से घर जा सके यह काम अमिताभ बच्चन के भाई उनके लिए किया करते थे और तो और अमिताभ बच्चन सेट पर किसी से ज्यादा बात भी नहीं करते थे वह अपने कमरे में बैठा करते थे और लंच वह अपने हेयर ड्रेसर के साथ किया करते थे यानी कि पूरी यूनिट से कटे कटे रहते थे.
कुछ इस तरह से अमिताभ बच्चन स्टार बनने के बाद हो गए थे यही अमिताभ बच्चन हैं जो जब स्ट्रगल कर रहे थे तब शत्रुगन सिन्हा के साथ व सेट पर जाया करते थे लोगों से मिला करते थे इधर-उधर काम मांगा करते थे लेकिन वंस वो स्टार बन गए उसके बाद उन्होंने अपने आपको सभी से कट ऑफ कर लिया.