संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की आज पेशी हुई इसी बीच अल्लू अर्जुन की अब एक और मुश्किल बढ़ गई है उन पर एक फ्रेश एफआईआर हुई है य एफआईआर एक पॉलिटिशियन ने की है और इस एफआईआर में पॉलिटिशियन ने अल्लू अर्जुन और पुष्पा मेकर्स पर यह इल्जाम लगाया है.
कि उन्होंने अपनी फिल्म में पुलिस वालों की बेइज्जती की है एक्चुअली फिल्म के अंदर एक सीन है जहां पर पुष्पा का किरदार जो है वह स्विमिंग पूल में टॉयलेट करता है और पूल में उस वक्त एक पुलिस वाला होता है यानी कि इनडायरेक्टली सीन में बताने की कोशिश की है कि पुष्पा के सामने पुलिस भी कहीं नहीं टिकती है.
पुलिस के ऊपर भी पुष्पा इस तरह से टॉयलेट करके निकल जाता है अब इसी सीन को लेकर बवाल खड़ा हुआ अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि उन्होंने इस सीन से लॉ इंफोर्समेंट का मजाक उड़ाया है और पुलिस का डिस रिस्पेक्ट किया है.
पुलिस वालों को ठेस पहुंची है इस सीन से इसीलिए अब अल्लू अर्जुन पर यह केस हुआ है इधर संध्या थिएटर मामले में अलू अर्जुन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं रही है जो पीड़ित परिवार है उसे अब पुष्पा टू के मेकर्स ने 50 लाख की और मदद की है इससे पहले अल्लू अर्जुन 25 लाख की मदद दे चुके हैं.