सलमान खान के लिए चाहे दुनिया कुछ क्यों ना कहे लेकिन यह भी सच है कि सुपरस्टार रहते हुए सलमान खान ने जितना दूसरों की मदद की है उतनी मदद किसी भी सुपरस्टार ने नहीं की है जब सुपरस्टार्स टॉप लेवल पर होते हैं तो वह अपनी पोजीशन को लेकर ही इनसिक्योर हो जाते हैं लेकिन सलमान में यह इनसिक्योरिटी कभी नहीं दिखी जो भी उनके साथ आया उसे उन्होंने सपोर्ट किया और बात करें कैटरीना कैफ की तो उनका तो पूरा करियर ही सलमान के बलबूते पर खड़ा हुआ है.
सलमान अगर पुश नहीं करते तो शायद कैटरीना किसी आउटसाइडर की तरह इंडस्ट्री से कब की आउट हो जाती सलमान ने इनफैक्ट कैटरीना को एक ऐसी फिल्म करने के लिए हां कहा जिसके लिए कैटरीना ना कर चुकी थी और कैटरीना उस फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी और तो और इस फिल्म में काम करके कैटरीना ने सलमान को ही धोखा दिया [संगीत] था ये बात हो रही है फिल्म न्यूयॉर्क की इस फिल्म को बनाया था.
कबीर खान ने रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ ने इस फिल्म की कहानी तो सुन ली थी यशराज फिल्मस के साथ वह पहली बार काम करने जा रही थी कैटरीना इस फिल्म को लेकर थोड़ी सोच में थी डाउट में थी क्योंकि अब तक कटरीना कैफ रोमांटिक फिल्में कर रही थी और उन्हें उसी तरह की फिल्में करनी थी लेकिन बात करें न्यूयॉर्क फिल्म की तो इस फिल्म की कहानी अलग तरीके की थी इसीलिए कटरीना इस फिल्म के लिए श्योर नहीं थी.
फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान से मीटिंग करने के बाद कैटरीना जब घर पहुंची तब सलमान खान ने कटरीना से पूछा कि तुम्हारी मीटिंग कैसी रही तो कैटरीना नेने कहा कि मीटिंग तो अच्छी गई लेकिन इस फिल्म को लेकर मैं श्यर नहीं हूं तब सलमान खान ने कैटरीना से पूछा कि कौन डायरेक्टर है तो कैटरीना ने बताया कि कबीर खान करके हैं वो डायरेक्ट कर रहे हैं इस फिल्म को तो सलमान ने ही कैटरीना को कहा कि यह लड़का बहुत अच्छा है.
और इस फिल्म को आंख बंद करके हां कह दो बहुत शानदार फिल्म मेकर है सलमान के कहने पर ही कैटरीना ने फिल्म न्यूयॉर्क के लिए कबीर खान को हां कहा था इस फिल्म में नील नितिन मुकेश और जॉन इब्राहिम भी थे जहां एक तरफ सलमान खान ने कैटरीना को इस फिल्म के लिए हां इसलिए कहा क्योंकि कैटरीना के करियर में एक और हिट फिल्म जुड़ जाएगी वहीं इसी फिल्म के दौरान कैटरीना और जॉन के बीच फ्लर्टिंग शुरू हुई दोनों के बीच मैसेजेस आए दोनों के बीच फोन पर भी बहुत बातें हुई जिसके फोन बिल्स सलमान के हाथ लगे थे.
और उससे सलमान को बड़ा झटका लगा था कि कैसे कैटरीना ने उनके पीठ पीछे जॉन के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया है यहां से सलमान और कटरीना के रिश्ते बिगड़ गए थे इसके बाद कटरीना ने रणबीर को डेट करना शुरू कर दि दिया था तो सलमान ने कैटरीना की भलाई के लिए उन्हें फिल्म तो सजेस्ट की लेकिन तब सलमान को नहीं पता था कि उनके साथ ही बहुत बड़ा धोखा होगा.