एक और शख्स ने Famous होने के लिए Salman Khan की उड़ाई धज्जिया…

इतिहास गवाह है कि सलमान खान का नाम लेकर कई लोगों ने फेमस होने की कोशिश की है फिर चाहे उन्होंने सलमान की बुराई करके फेमस होने की कोशिश की हो या फिर सलमान की तारीफ करके या फिर सलमान की चापलूसी करके लेकिन अब एक स्टैंड अप कॉमेडियन है जिसे सोशल मीडिया पर तो ऑलरेडी बहुत ट्रोल किया गया है लेकिन उसने अपनी नई वीडियो को वायरल करने के लिए जगह-जगह पर सलमान का नाम लिया है हर सैटरडे संडे सलमान खान आएंगे आपको बताएंगे आप बेहतरीन इंसान कैसे बन और सलमान खान के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.

क्या उसे नेपोटिज्म कहेंगे या बाप का प्यार आपको इस वक्त जूतिया कहेंगे सर ये स्टैंड अप कॉमेडियन वैसे ही बहुत कंट्रोवर्शियल है कोविड के दौरान भी गवर्नमेंट पर और मोदी जी पर इसने बहुत कंट्रोवर्शियल ट्वीट्स किए थे जिसके कारण बैकल जेलना पड़ा था और अब इस कॉमेडियन ने सलमान खान का नाम लेकर एक वीडियो बनाया है टाइम पे कॉमेडियन लोग सलमान खान से डरते थे फिर मोदी जी आया तो देखा सलमान खान की गांड फटी हुई है.

जिसमें ना सिर्फ सलमान खान के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया है सलमान ये लडू से हम क्यों डरे बल्कि सलमान खान को डं भी बताया गया है भारत के हर कोने से क्यों लाए जाते हैं बिग बॉस पे जैसे सलमान खान नॉर्मल लगे इस कॉमेडियन की वीडियो अब तेजी से वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग इस कॉमेडियन को कॉल आउट कर रहे हैं एक यूजर ने कहा लगता है कि इसके जोक्स पर अब किसी को हंसी नहीं आ रही है.

इसीलिए इसे अपना काम चलाने के लिए सलमान के नाम का इस्तेमाल करना पड़ रहा है वहीं एक और यूजर ने कहा कि कि यह अपने जोक में सलमान को मॉक कर रहा है यह कब से कॉमेडी हो गई वहीं एक यूजर ने कहा इस शख्स की हिम्मत कैसे हुई सलमान के बारे में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने के लिए अपने कॉमेडी एक्ट को चलाने के लिए आप अपने ऊपर जोक कीजिए कुछ और चीज पर मजाक बनाइए सलमान खान को लेकर आप क्या मजाक करने की कोशिश कर रहे हैं यह मजाक कम और सलमान के अगेंस्ट वीडियो ज्यादा लग रहा है ऐसा लगता है.

जैसे किसी ने पैसे देकर सलमान के खिलाफ वीडियो बनाई हो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा है कि सलमान खान को को इस शख्स पर डिफॉर्मेशन केस करना चाहिए और इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए इस वीडियो में जो कुछ बातें इस शख्स ने कही है वह सुनने के बाद आपको क्या लगता है सलमान को इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए या फिर सलमान को इससे इग्नोर करना चाहिए क्योंकि अगर सलमान एक्शन लेंगे तो यह शख्स फेमस हो जाएगा जिसकी यह कोशिश कर रहा है कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें.

Leave a Comment