इस अभिनेत्रीओ के साथ माल्या ने बिताए पल, खुद किया चौंकानेवाला खुलासा..

बॉलीवुड हीरोइनों के साथ जो खुलकर करता था अय्याशी। जिसके एक इशारे पर हसीनाओं का लग जाता था मेला। जिसकी पार्टी में जाना होता था हर एक्ट्रेस का सपना। ऐसा था विजय मालिया की अय्याशी का ठिकाना। देश से भगोड़ा घोषित हो चुके विजय मालिया इन दिनों एक पडकास्ट की वजह से पूरे देश में छाए हुए हैं। अपने इस पॉडकास्ट में विजय मालिया ने कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण पर भी बात की। विजय माल्या ने खुलकर कहा कि दीपिका और कैटरीना को स्टार बनाने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका कैलेंडर किंग फिशर है,

साल 2000 में विजय माल्या ने अपनी एयरलाइन कंपनी किंगफिशर की मार्केटिंग के लिए एक स्विम सूट कैलेंडर ल्च किया था। इस कैलेंडर के लिए देश भर से सबसे खूबसूरत लड़कियों को चुना जाता था और बिकनी में उनका फोटो शूट करके उस कैलेंडर पर छापा जाता था। यह कैलेंडर हर बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन को भेजा जाता था जो उनके ऑफिस की मेज पर रखा जाता था,

दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ भी माल्या के इस कैलेंडर पर छपी थी। माल्या ने पडकास्ट के दौरान इस पर खुलकर बात करते हुए कहा हमने सही लड़कियों को चुना चाहे वह दीपिका पादुकोण हो या कैटरीना कैफ। हमारे पास कम उम्र की सभी एक्ट्रेस और स्टार्स थे। इसमें से कुछ मॉडल्स बड़े स्टार बन गए। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यह एक शानदार मार्केटिंग टूल था। इससे मुझे व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं मिला,

लेकिन इसने ब्रांड के लिए चमत्कार किया। कुछ साल पहले जब माल्या भारत में था तो बॉलीवुड में उसका सिक्का चलता था। कोई भी स्टार माल्या की बात टालने की हिम्मत नहीं दिखा सकता था। विजय माल्या के गोवा वाले बंगले में अक्सर पार्टीज हुआ करती थी और इन पार्टीज में उस दौर की हर बड़ी एक्ट्रेस पहुंचा करती थी। विजय माल्या उनकी बाहों में बाहें डालकर घूमा करता था। तब माल्या की पार्टीज से एक्ट्रेसेस की खूब तस्वीरें आया करती थी,

पार्टी में जमकर अय्याशी हुआ करती थी। हर हीरोइन का सपना था कि वह माल्या की पार्टी में पहुंचे क्योंकि मालिया जिस हीरोइन का हाथ थाम लेता था उसके आगे फिल्मों की लाइन लग जाया करती थी। दीपिका पादुकोण ने माल्या के बेटे सिद्धार्थ को डेट किया और इसी वजह से दीपिका को बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ डेब्यू करने का मौका मिला। लेकिन जब वक्त ने करवट बदली और माल्या को देश छोड़कर भागना पड़ा तो कोई भी हीरोइन उसके सपोर्ट में नहीं खड़ी हुई.

Leave a Comment