करोड़पति एक्ट्रेस को लोगों ने समझा भिखारी, दिए हाथ में छुट्टे पैसे और कहा कुछ काम करो..

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपने शानदार अभिनय की वजह से लोगों के दिलों पर राज करती हैं.विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो हम पांच से की थी. इसके बाद उन्हें 2006 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘परिणीता’ से उन्होंने बाॅलीवुड में डेब्यू किया. परिणीता में विद्या बालन ने सैफ अली खान और संजय दत्त के साथ काम कर खूब सराहना बटोरी थी. आज विद्या बालन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो अपने दम पर फिल्म को हिट करा सकती हैं.

विद्या बालन की फिल्मों को लोग खूब पसंद करते हैं. कमाई के मामले में भी विद्या की फिल्में आगे रहती हैं. वह एक फिल्म के लिए मोटी फीस लेती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक विद्या एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपए लेती हैं. विद्या ने अपनी मेहनत के बलबूते करोड़ों की संपत्ति बनाई है.लेकिन आपको जानकर हैरान होगी कि एक बार विद्या बालन को कुछ लोगों ने भिखारी समझ लिया था और उनके हाथ में छुट्टे पैसे देने लगे थे. इतना ही लोग उन्हें काम-धाम करने की सलाह भी देने लगे. जानिए एक्ट्रेस से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा.

दरअसल, ये किस्सा उस दौरान का है जब विद्या बालन फिल्म ‘बॉबी जासूस’ की शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने भिखारी का लुक अपनाया था. इसके बाद वह हैदराबाद रेलवे स्टेशन के पास बैठे कुछ मांगने वालों के बीच जाकर बैठ गई थीं. विद्या बालन का भिखारी का गेटअप ऐसा था कि उन्हें इस लुक में किसी के लिए भी पहचानना काफी मुश्किल था उसी वक्त एक राहगीर वहां से गुजरा और उसने विद्या बालन के हाथ पर कुछ छुट्टे रख दिए, इसके बाद उस राहगीर ने एक्ट्रेस को कुछ काम ढूंढने की भी सलाह दी.

जब विद्या बालन ने ये किस्सा सुनाया तो वह इस दौरान हंस पड़ी. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान ये भी बताया था कि उन्हें इस लुक में देख ऋतिक रोशन भी पहचान नहीं पाए थे. दरअसल, भिखारी के लुक में ही विद्या बालन ऋतिक रोशन के फोटोशूट लोकेशन पर पहुंच गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने उनसे हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया तो एक्टर पीछे हट गए. वहीं बाद में जब ऋतिक रोशन को पता चला कि ये विद्या हैं को वह काफी हैरान रह गए थे.

Leave a Comment