बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर इन दिनों अलग तरह का भूत सवार हो गया है। एक के बाद एक एक्ट्रेस सुंदर बनने के चक्कर में सर्जरी करवा रही हैं। लेकिन ज्यादातर एक्ट्रेसेस की सर्जरी से उनका चेहरा सुंदर लगने की जगह बिगड़ता जा रहा है। पॉपुलर एक्ट्रेस उर्मिला मानतोडकर का यह शॉकिंग अवतार देखकर लोग हैरान रह गए हैं,
उर्मिला का यह बदला हुआ लुक वायरल हो गया है। उर्मिला ने अपनी नई पिक्चर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट Instagram से शेयर की हैं। जिसे देखने के बाद लोगों का मुंह खुला रह गया है। फोटोज में उर्मिला काफी स्लिम हो गई हैं। उर्मिला को इतना स्लिम और शार्प देखकर पहली बार में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है,
साफ पता चल रहा है कि उर्मिला ने अपने फेस और बॉडी को शार्प करने के लिए सर्जरी कराई है। फोटोज में उनके होंठ मोटे दिख रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि उर्मिला ने वजन कम करने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है। कुछ दिन पुरानी फोटो में और अब की उर्मिला में जमीन आसमान का अंतर दिखाई दे रहा है। उर्मिला अपनी ही डुप्लीकेट लग रही हैं,
उनके लिप्स प्लम नजर आ रहे हैं। लोग उर्मिला को पहचान तक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर पूछा है यह कौन है? उर्मिला मानतोड़कर कहां है? एक और यूजर ने कमेंट किया, “मुझे सिर्फ लिप फिलर्स, माइक्रो नीडलिंग, बोटक्स, चीक्स फिलर्स ही नजर आ रहे हैं। यह सब आर्टिफिशियल है। रियल ब्यूटी कहां है? मुझे लगता है कि जवान दिखने की दौड़ में मैं कहीं खो गई हूं। एक और यूजर ने लिखा सेलिब्रिटीज को कब एहसास होगा कि बटॉक्स उन्हें उम्र से और भी ज्यादा बदतर बना देता है,
उर्मिला 51 साल की हैं। वो काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। उर्मिला ने 13 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। वो पहली बार 1977 में फिल्म कर्म में नजर आई थी। साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म रंगीला ने उन्हें लोगों के दिलों की धड़कन बना दिया था। उर्मिला 90 के दौर की सुपरस्टार रहीं। ना सिर्फ उनकी खूबसूरती बल्कि एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई। साल 2016 में उर्मिला ने मुस्लिम शख्स अख्तर मीर से शादी रचा ली जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई,
साल 2014 में उर्मिला ने पति से तलाक ले लिया। उर्मिला ने कांग्रेस से चुनाव भी लड़ा पर हार गई। साल 2019 में उन्होंने शिवसेना ज्वाइन कर ली और पॉलिटिक्स में पूरी तरह से घुस गई। लोगों को याद भी नहीं है कि उन्होंने उर्मिला को आखिरी बार किस फिल्म में देखा था। वेल उर्मिला के इस लुक पर आप क्या कहेंगे? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.