एक लड़की ने क्रैश करवाया एयर इंडिया का प्लेन। प्रेमी को फंसाने के लिए प्रेमिका की कैसी साजिश। वायरल दावे का सच क्या है? प्यार में एक इंसान कितना पागल हो सकता है? इसका ताजा और चौंकाने वाला उदाहरण चेन्नई से सामने आया। यहां एक लड़की ने अपने एक तरफा प्यार में अपने कथित बॉयफ्रेंड को बदनाम करने और जेल भेजने के लिए गंभीर कदम उठाए। इस मामले का सबसे हैरान कर देने वाला पहलू है,
कि उसने हाल ही में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे से जुड़ी एक भयानक झूठी धमकी भी अपने प्रेमी के नाम से पुलिस और संबंधित संस्थानों को भेजी मामला चेन्नई की मल्टीीनेशनल कंपनी में कार्यरत रोबोटिक्स स्पेशलिस्ट और कंप्यूटर इंजीनियर रेनी जोशिशदा से जुड़ा है,
जोशिशदा अपने एक तरफा प्यार में अपने सहकर्मी दिविज प्रभाकर के खिलाफ ऐसी साजिश रचती नजर आई जिसने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया। दिविज प्रभाकर ने फरवरी 2025 में शादी कर ली। जिससे जोशीदा बेहद आहत हुई गुस्से में थी। बदला लेने के मकसद से उसने दविज के नाम पर नकली ईमेल आईडी क्रिएट की और डार्क वेब जैसी गुप्त तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए 21 से अधिक बार बम भरे धमकी भरे गहले ईमेल किए राज्यों को भेजा,
इन धमकियों में सबसे खतरनाक था वो ईमेल जिसमें हाल ही में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025 के फाइनल मैच के दौरान भी एक ईमेल किया गया जिसमें बॉम्ब की धमकी थी और उसके बाद इस तरह का प्लेन क्रैश जो कि अहमदाबाद में हुआ उससे जुड़ा भी ईमेल आया यानी कि उस ईमेल में कहा गया कि प्लेन क्रैश मैंने करवाया। इस ईमेल में बम की धमकी के साथ-साथ एयर इंडिया के उस विमान हादसे को भी संदर्भित कर दिया गया जो कि अहमदाबाद में हुआ,
जोशिश ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम से बीजीए मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट को एक ईमेल भेजा जिसमें लिखा था कि अपनी ताकत अब मैंने दिखा दी है। उन्हें भी अपनी ताकत समझ आ गई होगी क्योंकि मेरे पहले दिए गए धमकी कह लीजिए चेतावनी को आपने नहीं माना। आज एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने धमकी को फर्जी समझकर अनदेखा किया। लेकिन वह खेल नहीं खेल रहे,
इस ईमेल ने पूरे देश में आतंक मचा दिया। जांच एजेंसियां तत्काल सक्रिय हो गई। हालांकि जब पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो उन्हें पता चला कि सारी योजना जोशिशदा ने रची। उसने अपने प्रेमी को बदनाम करने के लिए डार्क वेब और वर्चुअल आईडी का सहारा लिया ताकि उसका पता ना चल पाए। मगर पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद उसकी चालाकी को पकड़ लिया और उसकी गिरफ्तारी हुई। जोशिशदा ने मई और जून के बीच राज्यों कई राज्य जैसे कि दिल्ली, बिहार, पंजाब समेत 12 राज्यों में देवच के नाम से नकली ईमेल आईडी से झूठी भम की धमकियां भेजी। इसके कारण पुलिस को कई बार सतर्क रहना पड़ा। लेकिन वास्तविक कोई खतरा सामने नहीं आया,
कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस झूठी धमकी और विमान क्रैश को लेकर भेजे गए ईमेल ने सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था को गंभीर चुनौती दी। पुलिस ने बताया कि जोशदा को पता था कि ईमेल के स्रोत को ट्रैक किया जाएगा। इसलिए उसने डार्क वेब और सीक्रेट टूल्स का भी इस्तेमाल किया और इसके बावजूद अंत में उसकी पूरी योजना फेल हो गई और इस मामले से इस बात में भी स्पष्टता आती है यह बात साफ हो गई कि प्यार में पागलपन किस हद तक खतरनाक हो सकता है,
जब व्यक्ति अपने भावनात्मक दर्द को नकारात्मक और अवैध रास्ते से निकालने की कोशिश करता है तो इस तरह की कहानी इस तरह के पूरे माजरे को आप देख पाते हैं। अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे से जुड़ी झूठी धमकी ने ना सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि पूरे देश को अस्थिर कर दिया,
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की मेहनत और सतर्कता के कारण इस मामले का पर्दाफाश हो सका। लेकिन यह घटना यह भी दर्शाती है कि डिजिटल दुनिया में हमारी सुरक्षा कितनी नाजुक हो गई है। खासकर तब जब भावनाएं और तकनीक गलत हाथों में पड़ जाएं। बहरहाल मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताइएगा.