कहां हैं सिंगर उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना नारायण झा?…

उदित नारायण ने अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचा ली थी उदित नारायण अपनी पत्नी को गांव में अकेले छोड़ मुंबई आ गए और यहां जब उन्हें कामयाबी मिलने लगी तो वह शोहरत के नशे में इतना चूर हो गए कि उन्होंने शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी रचा ली उनकी पहली पत्नी सालों से आज भी उनका इंतजार कर रही हैं बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के चेहरे के दो पहलू हैं एक वह चेहरा जिसे दुनिया बेमिसाल सिंगर के तौर पर जानती है.

और दूसरा वह चेहरा जो हाल ही में लोगों ने देखा जिसमें उदित नारायण जबरदस्ती अपनी कई फीमेल फैंस को किस करते नजर आए कुछ साल पहले तक यह बात कोई नहीं जानता था कि उदित नारायण ने दो शादियां रचाई हैं वह भी अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर उदित नारायण का जन्म बिहार के सुपौल के गांव में हुआ था उन्हें बचपन से गाने का शौक था इसी के चलते साल 1978 में वह मुंबई चले आए.

लेकिन यहां तब उन्हें सफलता नहीं मिली उनका मुंबई से सुपौल आना जाना लगा रहता था इसी दौरान साल 1982 में उन्होंने अपने गांव में रंजना नारायण से शादी कर ली शादी के बाद उदित फिर से मुंबई लौट गए लेकिन अपनी पत्नी रंजना को उन्होंने गांव में छोड़ दिया रंजना से शादी करते ही उदित नारायण की किस्मत चमक उठी और उन्हें काम मिलने लगा इस दौरान उनकी मुलाकात नेपाली सिंगर दीपा गहतराज से हुई दोनों ने कई नेपाली फिल्मों में गाने गाए उदित ने दीपा से शादी कर ली इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है जो बॉलीवुड के मशहूर सिंगर आदित्य नारायण हैं.

उदित ने अपनी पहली शादी की बात किसी को नहीं पता चलने दी उधर रंजना को जब उदित की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने पंचायत जाकर लड़ाई लड़ी लेकिन तब उदित ने उन्हें आत्महत्या की धमकी दी और चुप करा दिया रंजना उदित के आत्महत्या करने की बात सुनकर दहल गई और शांत हो गई सालों तक यही सिलसिला चलता रहा रंजना उदित का इंतजार करती रही उनके आगे पीछे कोई नहीं था.

लेकिन फिर भी दुख दर्द सहकर वह खामोश रही अप्रैल 2006 में उदित नारायण पटना आए वह एक लग्जरी होटल में ठहरे हुए थे तभी रंजना होटल में मीडिया रिपोर्टर्स के साथ घुस आई होटल में हंगामा मचाने के बाद रंजना ने दावा किया कि वोह उदित नारायण की पहली पत्नी है और उनसे बिना तलाक दिए उन्होंने दूसरी शादी रचा ली है उदित नारायण ने रंजना को अपनी पत्नी मानने से इंकार कर दिया लेकिन फिर मीडिया ने बाल की खाल निकालना शुरू किया.

और फिर रंजना ने तमाम ऐसे सबूत पेश किए जिससे यह साबित हो गया कि रंजना ही उदित नारायण की पहली पत्नी है इसके बाद उदित बैकफुट पर आ गए और मामला बढ़ता देख उन्होंने यह मान लिया कि रंजना उनकी पत्नी है मामला कोर्ट में गया और फैसला सुनाया गया कि उदित नारायण को दोनों पत्नियों को साथ में रखना होगा लेकिन रंजना के मुताबिक उदित ने उन्हें मुंबई से भगा दिया वह आज भी उदित के साथ रहने के लिए अकेले जंग लड़ रही हैं उदित उन्हें हर महीने खर्च देते हैं लेकिन उनसे मुलाकात नहीं करते.

Leave a Comment