एक साथ दो एक्ट्रेस बहनों की चेता जलता देख लोगों का दिल दहल गया 14 साल की रोती बेटी दहाड़े मारकर रोती मां और चिता को अग्नि देने वाला भाई एक घर से दो अरथिया को जिसने भी देखा अपने आंसू नहीं रोक सका टीवी शो कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस डॉली सोही और बदतमीज दिल की एक्ट्रेस अमनदीप सिंह का एक साथ निधन हो गया है दोनों सगी बहनें थी अमनदीप ने रात में दम तोड़ दिया था तो वहीं डॉली का सुबह निधन हुआ अमनदीप को पीलिया हो गया था अचानक अस्पताल में उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
वहीं डॉली कैंसर से जंग लड़ रही थी लेकिन बहन के निधन के कुछ घंटों बाद व भी दुनिया छोड़ गई दोनों बहनें टीवी की दुनिया का मशहूर नाम थी दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ रहती थी सुख हो या दुख हो उनका साथ कभी नहीं छूटता था बहनों के बीच इतना अटूट प्यार था कि दोनों एक दूसरे के लिए जान देने को तैयार थी लेकिन क्या पता था कि क्रूर काल इस तरह से दोनों को एक साथ छीन ले जाएगा डॉली और अमनदीप का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
टीवी के कई बड़े स्टार्स दोनों को अंतिम विदाई देने पहुंचे ऐसा कोई नहीं था जो इन दोनों को देखकर ना रोया डॉली की 14 साल की बेटी एमली तो अनाथ हो गई है डॉली और उनके पति का सालों पहले तलाक हो गया था डॉली ने अपनी बेटी को बड़े नाजो से पाला था बेटी में डॉली की जान बसती थी बेटी की खातिर वह टीवी और फिल्मों में काम करती रही कैंसर होने के बाद भी वह बेटी की वजह से जंग लड़ती रही लेकिन अब एमली के सिर पर ना मां का साया है और ना ही पिता का आसरा जरा सी बच्ची अनाथ हो गई है दो बहने इस तरह से दुनिया दो बहनें इस तरह दुनिया से एक साथ चली जाएंगी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था.