1 किलो सोने की चोरी के बाद एक्ट्रेस हुई फरार, पुलिस ने गोवा से किया अय्याशी करते गिरफ्तार

फिल्मों में इस तरह के सींस बहुत देखे हैं कि एक खूबसूरत हसीना पहले दोस्ती करती है और उसके बाद आपको धोखा देकर जाती है आपको लूट कर जाती है लेकिन रियल लाइफ में एक ऐसा ही इंसीडेंट हुआ है जहां पर एक एक्ट्रेस ने एक रिटायर्ड ऑफिसर के साथ पहले दोस्ती की और फिर उसी के घर से एक किलो सोना लेकर गायब हो गई है यह एक्ट्रेस तेलुगु फिल्मों में काम करती है और एक्ट्रेस का नाम है सौम्या शेट्टी सौम्या शेट्टी ने इंडियन पोस्टल.

डिपार्टमेंट के ऑफिसर की बेटी के साथ पहले दोस्ती की और उसके बाद उसके घर जाने लगी ये दोस्ती शुरू हुई थी सौम्या की एक फिल्म के प्रीमियर से और उसके बाद जब सौम्या पहली बार उस लड़की के घर पर गई तो उसने देखा कि उसकी जो नई दोस्त बनी है व तो बहुत ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है और उसकी जिंदगी में काफी ऐशो आराम है इसके बाद सौम्या ने उस लड़की से दोस्ती और ज्यादा बढ़ाना शुरू कर दी सौम्या का अब हर रोज पोस्टल डिपार्टमेंट.

ऑफिसर के घर आना जाना शुरू हो गया एक फैमिली मेंबर की तरह सौम्या हो गई लेकिन एक दिन जब पोस्टल डिपार्टमेंट ऑफिसर के पूरे परिवार को शादी में जाना था और शादी में जाने से पहले उन्होंने अपने कबर्ड खोले गोल्ड पहनने के लिए तो उनके घर से गोल्ड गायब था और यह गोल्ड कम नहीं बल्कि 1 किलो सोना गायब था जिसके बाद परिवार में बातचीत हुई और सौम्या को लेकर डिस्कशन हुआ और पता चला कि सौम्या ही वह चोर है जिसने घर से 1 किलो सोना गायब किया है पोस्टल डिपार्टमेंट के रिटायर्ड ऑफिसर ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई जिसमें उन्होंने कहा कि सौम्या जब घर पर आर जा रही थी.

तो एक दिन सौम्या बाथरूम में गई और बहुत लंबे समय तक वो बाथरूम से बाहर नहीं निकली मुझे डाउट है कि सौम्या ने ही सोना चुराया है क्योंकि उसके अगले ही दिन सौम्या गोवा चली गई और गोवा जाकर वो लग्जरियस लाइफस्टाइल जी रही थी हमें शक है कि सौम्या ने हमारा सोना लेकर उस सोने को बेचकर ही यह पैसा वो गोवा में उड़ा रही है जिसके बाद पुलिस की एक टीम गोवा पहुंची वहां से सौम्या का पता लगाया सौम्या को अरेस्ट किया गया सौम्या से पूछताछ की गई इस दौरान सौम्या से कुछ गोल्ड और कैश जब्त किया गया है बाकी और गोल्ड कहां बेचा है और कहां रखा है इसके बारे में पुलिस फिलहाल इन्वेस्टिगेशन कर रही है.

Leave a Comment