हेराफेरी 3 से परेश रावल के एग्जिट से सुनील शेट्टी को बड़ा झटका लगा है पहली बार उन्होंने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है सुनील शेट्टी ने बताया है कि उन्होंने अक्षय के कानूनी नोटिस भेजने के बाद परेश रावल को फोन किया सुनील शेट्टी ने कहा कि यह फिल्म बिना परेश रावल के नहीं बन सकती.
परेश रावल के हेराफेरी 3 छोड़ने पर सुनील शेट्टी ने कहा जितने शॉक्ड आप हैं उतना मैं भी हूं यह नहीं बन सकती यह 100% परेश रावल के बिना नहीं बन सकती मेरे और अक्षय के बिना इसके बनने का फिर भी 1% चांस है राजू और श्याम अगर उन्हें बाबू का साथ ना मिले तो यह नहीं चलेगा सुनील शेट्टी ने यह भी बताया कि उन्हें परेश रावल के प्रोजेक्ट छोड़ने के बारे में अपने बच्चों आिया और अहान शेट्टी से पता चला सुनील शेट्टी ने बताया कि वह इंटरव्यू दे रहे थे.
तभी उनके बच्चों ने उन्हें खबर भेजी और तब उनके मुंह से यही निकला कि हे भगवान यह क्या हो गया सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि जब उन्हें परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बारे में पता चला तो उन्होंने सीधा फोन मिलाया परेश ने फोन उठाते ही कहा कि मिलकर बात करूंगा और फिर फोन काट दिया सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि तीनों ने हेराफेरी 3 का ट्रेलर शूट कर लिया है शेट्टी ने हैरानी जताई कि परेश रावल कभी कुछ भी पब्लिक प्लेटफार्म पर अनाउंस नहीं करते हैं.
पता नहीं उन्होंने इस बार ऐसा क्यों किया सुनील शेट्टी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट ना सिर्फ अक्षय बल्कि उनके और परेश रावल के दिल के भी बहुत करीब है मन भारी कर सुनील शेट्टी ने एक और इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए कहा कि भले ही हेराफेरी 3 ना बने लेकिन सालों पुरानी यह दोस्ती नहीं टूटनी चाहिए सुनील शेट्टी ने कहा भले ही हेराफेरी ना भी हो मैं नहीं चाहता कि वह दो दोस्त एक दूसरे को लेकर खट्टे हो जाएं मैं नहीं चाहता कि वे अलग हो जाएं.
हमारी इंडस्ट्री लगातार बहुत कुछ झेलती रहती है हम हर समय खुद को साबित करने के लिए संघर्ष करते रहते हैं मैं नहीं चाहता कि यह दो दोस्त अलग हो जाए बता दें कि जैसे ही परेश रावल ने हेराफेरी 3 से बाहर होने का ऐलान एक्स पर किया वैसे ही अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी हाउस के ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश को कानूनी नोटिस भेज दिया.
उन पर ₹25 करोड़ का मुकदमा किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू कर दी थी और अपने किरदार के लिए साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था अब परेश के पास प्रोडक्शन हाउस को ₹25 करोड़ देने के लिए 5 दिन का समय बचा है.