क्या अर्चना और परमीत शादी के 33 साल बाद वैवाहिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं?..

द ग्रेट इंडियन कपिल शो की जज और बिंदास एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी के रिश्ते में दरार पड़ गई है सबको हंसा देने वाली अर्चना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं वह अक्सर अपने पति परमीत सेठी और बेटे आयुष्मान और आर्यमान के साथ मजेदार वीडियोस पर शेयर करती हैं कुछ-कुछ होता है कि मिस ब्रिगेजा के वैसे तो सभी वीडियोस पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.

लेकिन हाल ही में एक वायरल क्लिप में अर्चना और प्रणमीत के झगड़े को देखते हुए कपल के बीच अनबन की खबरों ने जोर पकड़ा है कुछ फैंस तो यह तक अनुमान लगाने लगे हैं कि कपल की 33 साल की शादी टूटने पर आ गई है इंटरनेट मीडिया के इस दौर में अफवाहें फैलने में ज्यादा समय नहीं लगता हालांकि स्टार्स का फैंस तक अपनी बात पहुंचाना आसान हो गया है अपने लेटेस्ट वीडियो में अर्चना ने यही किया है.

इसमें अर्चना ने अपने और परमीत के बीच अनवन की अफवाहों पर सीधा जवाब दिया है वीडियो में अर्चना परमीत अपने बेटे आरिमान और आयुष्मान के साथ बाहर घूमने निकली थी ब्लॉग में अर्चना ने कहा कि फैंस उनके और परमीत के रिलेशन को लेकर परेशान हैं वीडियो में अर्चना ने कहा एक ने लंबा कमेंट किया था कि उन्हें लगता है कि हमारे बीच में कुछ टेंशन दिखती है उन्हें लगता है कि हम काफी प्यारे कपल हैं.

और अगर हमारे रिश्ते में कुछ दिक्कत आ रही है तो इससे उनका दिल टूट जाएगा लेकिन मैं बता दूं हम लड़ते हैं और दिक्कत पर डिस्कस भी करते हैं लेकिन हमारे बीच कोई टेंशन नहीं है थोड़ी हिंसा तो ठीक है यार इसी ब्लॉग में अर्चना और परमीत के दोनों बच्चे आयुष्मान और आर्यमान भी साथ थे आर्यमान अपने पिता का मजाक बनाते हुए बोलते हैं कि एक फिल्म के सीन में वो किसी को आग लगा देते हैं वो स्मोक करते हैं.

और फिर उस इंसान के ऊपर वो फेंक देते हैं जिस पर पहले से ही केरोसिन डाला हुआ था इस पर अर्चना बोलती हैं कि कैसे रोल किए हैं तुमने कौन सी फिल्म है यह मैंने इसकी 90% फिल्में नहीं देखी हैं बता दें कि अर्चना और परमीत ने भागकर शादी की थी रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 4 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे दोनों ने फिर 30 जून 1992 को शादी रचाई थी.

Leave a Comment