कुछ सालों पहले एक इंसीडेंट हुआ था जहां पर स्टेडियम में शाहरुख खान की कुछ बात हो गई थी और उसके बाद शाहरुख खान कई सालों तक वानखेड़े स्टेडियम में नहीं जा पाए थे और कल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐसा कुछ हुआ कि शाहरुख खान लाइव टेलीविजन पर माफी मांगते नजर आए आखिर क्या हुआ कल स्टेडियम में कि शाहरुख को बार-बार माफी मांगनी पड़ी चलिए मैं आपको बताती हूं कल वैसे शाहरुख खान के लिए बहुत बड़ा मौका था क्योंकि शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पहली टीम बनी आईएल की जो फाइनल्स में पहुंच गई.
यह उनके लिए किसी जीत से कम नहीं शाहरुख खान बहुत खुश थे कल और स्टेडियम में अपने सभी फैंस को वेव करते हुए वो थैंक्स कर रहे थे जिस वक्त शाहरुख स्टेडियम में यह सब कर रहे थे तब उन्हें नहीं पता था कि स्टेडियम के एक सेक्शन में सुरेश रैना पार्थिव पटेल और आकाश चोपड़ा का लाइव सेशन चल रहा है जो टीवी पर लाइव जा रहा है शाहरुख खान उनकी फ्रेम में घुस आए जिसके बाद शाहरुख को रियलाइफ हुआ कि उनसे यह गलती हो गई तो शाहरुख उनसे मल्टीपल टाइम्स माफी मांगते नजर आए.
अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इनफैक्ट इस वीडियो को शेयर किया खुद सुरेश रैना ने और बताया कि शाहरुख ने किस तरह से लाइव सेशन में जब गेट क्रैश किया तो उन्हें अपनी गलती रियलाइफ हुई और उन्होंने बार-बार माफी मांगी इतने बड़े सुपरस्टार होते हुए भी शाहरुख खान बहुत ही डाउन टू अर्थ इंसान है यह लिखा सुरेश रैना ने आपको बता दें शाहरुख की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़ हुए फाइनल्स में पहुंची.