मुट्ठीभर हिट फिल्में देकर भी करोड़ों की मालकिन हैं सोनाक्षी सिन्हा, सी-फेसिंग घर में अकेली रहती हैं…

करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन है सोनाक्षी सिन्हा झोली में है मुट्ठी भर हिट फिल्में लेकिन खड़ी की करोड़ों की प्रॉपर्टी लविश लाइफस्टाइल की शौकीन है सोनाक्षी लग्जरी गाड़ियां और कई आलीशान फ्लैट्स की है मालकिन द वंगल सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं वैसे मौजूदा दौर में सोनाक्षी अपनी फिल्मों से ज्यादा एक्टर जहीर इकबाल के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियां बटोर हैं लेकिन आज सोनाक्षी के 37 में जन्मदिन पर ना तो हम सोनाक्षी के फिल्मी करियर पर बात करेंगे और ना ही जहीर इकबाल के साथ उनके रोमांटिक रिश्ते की चर्चा होगी बल्कि आज हम बात करेंगे सोनाक्षी के लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में आखिर बॉलीवुड के बिहारी बाबू शत्रुगन सिन्हा की लाडली बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल की शौकीन जो हैं महंगी साड़िया और आलीशान घरों की मालकिन है सोनाक्षी वह भी मुट्ठी भर हिट फिल्में देने के बाद भी सोनाक्षी ने अपने लिए खड़ी कर ली है 80 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी जी हां अपने लगभग 14 साल के फिल्मी करियर में सुनाक्षी सिन्हा ने भले ही चंद हिट फिल्में ही दी हैं.

लेकिन अपनी मेहनत की कमाई से एक्ट्रेस ने 80 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बना ली है यह तो सब जानते हैं कि सोनाक्षी के पापा शत्रुगन सिन्हा का जूहू इलाके में आलीशान बंगला रामायण है इस 10 मंजिला आलीशान बंगले में सोनाक्षी का अपना एक अलग फ्लोर है पापा के सुपर लग्जरी बंगले में सोनाक्षी टॉप फ्लोर की मालकिन है जिसे उन्होंने अपनी पसंद के हिसाब से तैयार करवाया है और सजाया है पापा के घर के अलावा भी सोनाक्षी दो अन्य घरों की मालकिन है साल 2020 में सोनाक्षी ने बांदरा वेस्ट इलाके में बहुमंजिला बिल्डिंग 81 रिएट में 14 करोड़ की कीमत का फ्लैट खरीदा था सोनाक्षी का यह फ्लैट बिल्डिंग की 16वीं मंजिल पर है हालांकि सोनाक्षी इस फ्लैट में शिफ्ट नहीं हुई थी.

इसके बाद अगस्त 2023 में सोनाक्षी ने अपने लिए एक और फ्लैट खरीदा जिसे एक्ट्रेस अपना ड्रीम हाउस बताती हैं वर्ली सी फेसिंग बिल्डिंग के 26 वें फ्लोर पर स्थित इस फ्लैट के लिए एक्ट्रेस ने 11 करोड़ की भारी भरकम रकम चुकाई थी इस सी फेसिंग फ्लैट को एक्ट्रेस ने अपनी पसंद से सजाया और सवारा है घर का इंटीरियर करवाने के बाद सोनाक्षी ने अपने ड्रीम होम की कई तस्वीरें टा पर साझा की थी सोनाक्षी का यह अपार्टमेंट 4000 स्क्वा फुट में फैला है जिसमें चार बेडरूम के साथ-साथ एक आर्ट स्टूडियो और योगा स्पेस भी बनाया गया है घर का इंटीरियर सोनाक्षी ने पिंक और ब्लू शेड थीम के साथ करवाया है महंगे फर्नीचर और खूबसूरत इंटीरियर के साथ सोनाक्षी के होम स्वीट होम को लविश और रॉयल लुक दिया गया है सोनाक्षी का यह खूबसूरत घर बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर है जहां से वर्ली सीलिंग के साथ ही शहर का भी सुंदर नजारा दिखाई देता है.

Leave a Comment