शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर वेंकटेश अयर आईपीएल फाइनल में केकेआर की जीत के बाद लिए सात फेरे मंगेतर श्रुति रघुनाथन संघ धूमधाम से रचाई शादी सामने आई वेंकटेश और श्रुति की वेडिंग की तस्वीरें आईपीएल सीजन 17 का शोर थमते ही टीम इंडिया अपने अगले मिशन यानी कि टी-20 वर्ल्ड कप में जीत का खिताब अपने नाम करने के लिए ट गई है भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अमेरिका पहुंच गए हैं और अपने वार्म अप मैच में बांग्लादेश की टीम को करारी हार का स्वाद भी टीम इंडिया ने चखा दिया है तो वहीं अमेरिका से दूर क्रिकेटर वेंकटेश अयर ने अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत भी कर दी है शादी के बंधन में बंध गए हैं वेंकटेश अयर आज रविवार 2 जून को वेंकटेश ने अपनी मंगेतर श्रुति रघुनाथन के साथ धूमधाम से साथ फेरे लिए हैं जिसकी तस्वीर सामने आ गई है आपको बता दें कि वेंकटेश अयर शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा है.
ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश को केकेआर की तीसरी खिताबी जीत का हीरो भी कहा जा रहा है क्योंकि 26 मई को हुए ईपेल के फाइनल मैच में वेंकटेश ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ धुआधार अर्ध शतक जमाया था और कोलकाता को तीसरी बार आईपीएल का खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था अब वक ने अपने क्रिकेट फैंस को एक बार फिर खुशी का मौका दे दिया है वेंकटेश अयर अपनी मंगेतर श्रुति रघुनाथन के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं इस शादी समारोह में दोनों के परिवार के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए वेंकटेश और श्रुति की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर सभी की अटेंशन भी ग्रैब कर रही हैं बता दें कि वेंकटेश ने श्रुति के साथ बीते साल सगाई की थी वेंकटेश की नई नवेली दुल्हनिया की बात करें तो बता दें कि श्रुति बेंगलुरु के लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम करती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक वेंकटेश और श्रुति की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच मुलाकात का सिलसिला बढ़ा और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई जानकारी के मुताबिक वेंकटेश की पत्नी श्रुति ने फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है श्रुति बेहद खूबसूरत है और अपनी फील्ड में कामयाब अभी भी हासिल कर चुकी हैं पिछले साल नवंबर में वेंकटेश ने श्रुति के साथ सगाई की थी हालांकि यह पहले ही साफ हो गया था कि आईएल 2024 के बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंधे और इस बार आएल 17 क्रिकेटर के लिए डबल सेलिब्रेशन का मौका लेकर आया आएल 17 में वेंकटेश की टीम केकेआर ने पूरे 10 साल के लंबे इंतजार के बाद जीत हासिल की है और अपनी इस खुशी को क्रिकेटर वेंकटेश ने अपनी लेडी लव के साथ साथ फेरे लेकर कर दोगुना कर दिया है.