दुनिया छोड़ चुके पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का जब से छोटा भाई आया है उनकी कमी महसूस नहीं होने दे रहा है सिद्धू का भाई बॉलीवुड के हर स्टार किट पर भारी पड़ रहा है होली के मौके पर सिद्धू के भाई की क्यूट सी पिक्चर सामने आई हैं और इन फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है इन फोटोज में सफेद पठानी सूट और नीली पगड़ी पहने नन्हे सिद्धू की मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया है फोटो में नन्हे सिद्धू के गालों पर अबीर गुलाल हुआ है.
सिद्धू मूसे वाले के छोटे भाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साही प्रताप सिंह सिद्धू ने शेयर की हैं उन्होंने इन फोटोस को पोस्ट करते हुए लिखा है हैप्पी होली नन्हे सिद्धू की फोटोज देखकर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं किसी ने लिखा है हमारे छोटे सिद्धू को नजर ना लगे तो किसी ने कहा है.
हैप्पी होली छोटे सिद्धू तो कोई लिख रहा है आई लव यू छोटे मूसेवाला सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को हत्या कर दी गई थी उनके जाने के 22 महीने बाद 17 मार्च 2024 को उनके माता-पिता को दोबारा बेटे का सुख मिला 58 साल की उम्र में आईवीएफ तकनीक के जरिए माता-पिता ने अपने छोटे बेटे को जन्म दिया.
और उनका नाम भी शुभदीप सिंह सिद्धू रखा जो सिद्धू मूसेवाला का असली नाम था सिद्धू मूसेवाला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में से एक थे उनका जन्म 11 जून 1993 को हुआ था 28 साल की उम्र में 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में उनकी कार पर अज्ञात ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी दी इस हत्या की जिम्मेदारी बाद में के गिरह ने ली.
अब जब उनके छोटे भाई की फोटोज वायरल हो रही हैं फैंस उनके लिए प्यार और दुआएं भेज रहे हैं हर कोई यही कह रहा है कि छोटे सिद्धू को किसी की नजर ना लगे लोगों को उम्मीद है कि सिद्धू मूसे वाला का भाई एक दिन उन्हीं की तरह बड़ा स्टार बनेगा वेल आप क्या कहेंगे छोटी सिद्धू के बारे में अभि राय हमें कमेंट में दीजिए.