एरिका फर्नांडिस को बॉयफ्रेंड से मिला शारीरिक रूप से अपमानजनक संबंध..

कसौटी जिंदगी की और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के खुलासे से लोगों का दिल दहल उठा है कम समय में कामयाबी का सबसे बड़ा मुकाम चूम चुकी एरिका मुंबई छोड़कर दुबई शिफ्ट हो चुकी हैं 31 साल की एरिका को करोड़ों फैंस का प्यार नहीं रोक सका फिल्म इंडस्ट्री के घटिया रवैया से तंग आकर एरिका चली गई लंबे वक्त बाद अब एरिका अचानक सामने आई हैं.

और आते ही उन्होंने अपने एक इंटरव्यू से लोगों के दिलों में सिरहन पैदा कर दी है इरका ने खुलासा किया है कि भारत में उनका बॉयफ्रेंड उन्हें पीटता था एरिका ने अपने पास्ट रिलेशन के बारे में बात करते हुए बताया कि वह एक दर्दनाक रिलेशनशिप से गुजरी हैं एरिका ने कहा कि उन्होंने इतने सालों के बाद इस बारे में इसलिए बात की क्योंकि वह एक एक्ट्रेस हैं.

एरिका ने अपने इंटरव्यू में कहा मैं एक बहुत दर्दनाक रिलेशनशिप से गुजरी हूं हम एक ऐसी स्टेज पर पहुंच गए थे जहां बात मारपीट पर पहुंच गई थी मैं उस समय इस बात को सामने नहीं ला पाई क्योंकि जब आप एक एक्टर होते हैं तो सब कुछ एक न्यूज़ बन जाती है अगर आप पुलिस के पास जाते हैं.

तो पूरी मीडिया में यह बात फैल जाएगी और फिर मीडिया ट्रायल शुरू होगा साथ ही मुझे नहीं पता था कि अगर मैं पुलिस के पास गई तो इसका क्या अंजाम होगा मुझे कोर्ट पर उतना विश्वास नहीं है इसलिए लड़कियां सामने आकर नहीं बोलती क्योंकि उन्हें टारगेट करके पूछा जाता है कि इतने समय से चुप क्यों थी अब क्यों बोल रही हो इसके बारे में बात करने से पहले आपको इससे निकलने में समय लगता है.

एिका ने आगे कहा कि वह इतने समय तक अपनी सिचुएशन और खुद से जूझ रही थी इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे इस रिलेशनशिप के कारण हुई तकलीफों से बाहर निकल पाएं एरिका ने कहा कि उस घटना ने उनके दिमाग पर इतनी गहरी चोट पहुंचाई कि कभी-कभी जब वह कोई फिल्म देखती थी जिसमें एक आदमी किसी औरत पर हाथ उठा रहा होता था तब उन्हें अपने रिलेशनशिप में हुई मारपीट याद आ जाती थी.

एरिका ने कहा कि उन्हें फिल्म दो पत्ती देखकर अपने रिलेशनशिप के दिनों की याद आ गई यह पहला मौका है जब एरिका ने अपनी पर्सनल लाइफ का दुख पब्लिकली शेयर किया है एरिका टीवी की टॉप एक्ट्रेस मानी जाती हैं लेकिन अचानक उनका मुंबई छोड़ना फैंस को दुख पहुंचा रहा है लोग उनके वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं.

Leave a Comment