केदारनाथ के बाद माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंची शिल्पा शेट्टी, एक गलती की वजह से हो रही हैं ट्रोल…

मंदिर मंदिर घूम रही हैं शिल्पा शेट्टी पहले मां कामाख्या देवी का मंदिर फिर बाबा केदार का दरबार अब माता वैष्णो देवी के दर पर शिल्पा ने लगाई हाजिरी खच्चर पर चढ़ पूरी की कठिन चढ़ाई तो वीडियो देख लोगों ने एक्ट्रेस की क्लास लगाई जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्ट इन दिनों धार्मिक यात्रा पर है वह भी अकेले नहीं बल्कि अपनी मां सुनंदा शेट्टी बहन शमिता और बेटी शीशा को साथ लिए शिल्पा मंदिर मंदिर घूम रही हैं और प्रभु कृपा की चाहत मन में लिए भगवान के दर पर मथा टेक रही हैं हालांकि इस बार एक्ट्रेस को अपनी एक गलती की वजह से जमकर खरी खोटी भी सुननी पड़ रही है और वह खता है.

सुपर फिट होने के बावजूद बेजुबान खच्चर पर चढ़कर वैष्णु देवी की कठिन चढ़ाई करना शनिवार को शिल्पा केदारनाथ से सीधा मां वैष्णु देवी के दरबार में पहुंची चार्टेड फ्लाइट के जरिए शिल्पा केदारनाथ से वैष्णु देवी पहुंची थी शमिता शेट्टी ने हेलीकॉप्टर के अंदर से एक वीडियो शेयर किया था था जिसमें वह वैष्णो देवी पहुंचने के लिए अपनी एक्साइटमेंट शेयर करती नजर आई इसके बाद यह सभी हेलीकॉप्टर के जरिए कटरा से सांझी छत तक पहुंचे इसकी झलक भी शिल्पा ने एक वीडियो शेयर करके दिखाई और फिर बाकी की यात्रा इन सभी ने खच्चर की सवारी कर पूरी की खच्चर पर सवार होकर शिल्पा ने वैष्णो देवी धाम की मुश्किल चढ़ाई पूरी की मां के दरबार में पहुंचने और वहां मत्था टेकने के लिए शिल्पा बेहद एक्साइटेड नजर आई अब भले ही माता वैष्णु देवी के धाम पहुंचकर शिल्पा शेट्टी बेहद खुश हो.

लेकिन अपनी एक भूल की वजह से उन्हें लोगों के ताने भी सुनने पड़ रहे हैं दरअसल पैदल चढ़ाई चढ़ने की बजाय खच्चर पर बैठने के कारण शिल्पा को कुछ यूजर्स जमकर खरी खोटी भी सुना रहे हैं एक शख्स ने शिल्पा पर निशाना साधते हुए लिखा है क्या फायदा इतना फिट होने का जब यात्रा ऐसे ही करनी थी एक और ने कमेंट किया है कि किसी जानवर को दुख देकर आशीर्वाद थोड़े ना मिलेगा एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि पति बुरे काम करता र रहे और यह बेचारी उनको अच्छा करने में लगी रहे और खुद से चलकर जाओ यार यह बस उन बुजुर्गों के लिए है जिनसे चला नहीं जाता बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने एक हफ्ते के भीतर देश के तीन प्रमुख मंदिरों में पूजा पाठ कर भगवान का आशीर्वाद लिया है.

हालांकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शिल्पा के पति राज कुंदरा पर ईडी के एक्शन के बाद एक्ट्रेस अपने पति के लिए मंदिर मंदिर घूमकर पूजा पाठ कर रही हैं बता दें कि बीते हफ्ते 8 मई को शिल्पा शेट्टी अपनी मां और बहन के साथ गुवाहाटी के प्रमुख शक्ति पीठ कामख्या देवी के मंदिर पहुंची थी जहां उन्होंने पति राज कुंदरा के लिए विशेष पूजा की थी इसके बाद शिल्पा सभी के साथ पहुंच गई बाबा केदार के दर पर वह भी केदारनाथ यात्रा शुरू होने के ठीक पहले दिन अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर शिल्पा ने मां बहन और बेटी के साथ बाबा केदार का आशीर्वाद लिया अपनी केदारनाथ यात्रा की झलक भी शिल्पा ने फैंस को दिखाई थी.

Leave a Comment