कितने करोड़ के मालिक हैं शार्क टैंक जज श्रीकांत बोल्ला? राजकुमार राव से है खास कनेक्शन..

Srikanth Bolla Net Worth: बोलांट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोला शार्क टैंक के नए सीजन में बतौर जज बनने के लिए बज में बने हुए हैं। भारत के पहले ब्लाइंड CEO तब चर्चा में आ गए जब उनकी लाइफ पर बेस्ड बॉलीवुड की फिल्म बनी। इस फिल्म में कोई और नहीं बल्कि फेमस एक्टर राजकुमार राव ने उनका किरदार निभाया। उनके जज बनने के खुशी में आइए जानते हैं श्रीकांत बोला की नेटवर्थ?

श्रीकांत बोला एक भारतीय बिजनेसमैन और Bollant Industries के फाउंडर हैं। वे विज्ञान और प्रबंधन में पढ़ाई करने वाले पहले नेत्रहीन छात्र हैं, जिन्होंने Massachusetts Institute of Technology (MIT) से ग्रेजुएशन किया। एक गरीब किसान परिवार में जन्मे श्रीकांत को बचपन में समाज ने अपनाने से इनकार कर दिया था। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष से दुनिया को साबित कर दिया कि असली सफलता केवल दृष्टि से नहीं, बल्कि सोच और हौसले से आती है।

MIT से पढ़ाई पूरी करने के बाद, श्रीकांत 2012 में भारत लौटे और Bollant Industries की शुरुआत की। श्रीकांत बोला की कंपनी Bollant Industries की आज के बाजार में कीमत करीब 50 मिलियन डॉलर यानि कि 500 करोड़ रुपये है। 2016 में रतन टाटा ने भी इस कंपनी में निवेश किया, और यह तेजी से ग्रोथ करने लगी। पहले ही साल में कंपनी की ग्रोथ 20% प्रति माह रही, और 2018 तक इसका टर्नओवर 150 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, उनकी खुद की नेट वर्थ की बात करें तो 50 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है।

2024 में श्रीकांत बोला को शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में जज के रूप में चुना गया है। एक सफल बिजनेसमैन होने के नाते, उन्होंने कई स्टार्टअप्स में निवेश किया और नए उद्यमियों को गाइड किया। उनकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है, जो किसी भी कारण से अपने सपनों को अधूरा मान लेते हैं।

श्रीकांत बोला की लाइफ पर बॉलीवुड के फिल्म ‘श्रीकांत’ बनी है। इस फिल्म में उनके किरदार को राजकुमार राव ने निभाया है। इस फिल्म में उनके स्ट्रगल, मेहनत और सफलता की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

Leave a Comment