90 में एक करियर देखने के बाद गोविंदा पॉलिटिक्स में गए और पॉलिटिक्स के बाद वापस जब उन्होंने कम बैक किया तो उनका वह कम बैक इतना सक्सेसफुल नहीं रहा गोविंदा फिल्में तो कर रहे थे उसके बावजूद क्यों उनका कमबैक नहीं रहा वह आप समझ सकते हैं इस किस्से से जो अब मैं आपको बताने जा रही हूं यह किस्सा तबका है जब गोविंदा काफी फिल्में कर रहे थे पार्टनर भागम भाग जैसी फिल्मों का वह हिस्सा थे हालांकि ये सारी फिल्में मल्टीपल स्टार कास्ट वाली फिल्म थी अकेले गोविंदा इस फिल्म में हीरो नहीं थे और भी हीरोज थे इसी दौरान गोविंदा को फरा खान ने याद किया ओम शांति ओम के सॉन्ग के लिए हम सब जानते हैं कि ओम शांति ओम का जो गाना है जिसमें 32 स्टार्स ने पार्टिसिपेट किया है फरा खान ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था और फरा खान ने अपने इंटरव्यूज में बताया था कि उन्हें काफी मुश्किल हुआ था.
स्टार्स के टाइमिंग मैच करने का क्योंकि जितने भी स्टार्स थे वो सभी शूटिंग में बिजी थे और हमने उनसे कहा था कि जब भी आपको टाइम मिले हमारे सेट पर आ जाओ अपना पोर्शन शूट करके चले जाओ और इस तरह से हमने सभी स्टार्स के टाइम लिए थे कि जब उनकी अवेलेबिलिटी है तब हम उनका पोर्शन शूट कर लेंगे इसी तरह से गोविंदा का भी टाइम लिया गया और गोविंदा की भी शूट होने वाली थी शाहरुख खान भी उस शूट का हिस्सा बनने वाले थे क्योंकि गोविंदा और शाहरुख के एक्शंस साथ में थे ऐसे में गोविंदा की जिस दिन शूट थी उस दिन पूरी स्टार कास्ट सेट पर मौजूद थी शाहरुख खान भी सेट पर मौजूद थे जब तक गोविंदा का शूट नहीं हुआ था तब तक तो फरा खान की ओम शांति ओम के सेट पर सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान ही थे लेकिन गोविंदा ने आकर ऐसा कुछ किया कि शाहरुख खान को पता चल गया कि चाहे शाहरुख खान खुद को सबसे बड़ा सुपरस्टार मानते होंगे.
लेकिन सुपरस्टार वाली टाइमिंग तो गोविंदा की है गोविंदा के लिए इंतजार शुरू हुआ ये इंतजार एक घंटा दो घंटे का नहीं बल्कि बहुत लंबा रहा इनफैक्ट कुछ समय गुजरने के बाद फरा खान ने गोविंदा को कॉल किया और कहा कि हम सभी रेडी है शूटिंग के लिए आप कहां हैं तब गोविंदा ने फरा खान को बताया कि मैं तो धारावी में शूट कर रहा हूं फरा खान के लिए यह बात काफी शॉकिंग थी हालांकि फरा खान ने सिर्फ इतना कहा कि आप जब भी आएंगे बता दीजिए ताकि हम शाहरुख को बुला लें और आपके स्टेप्स प्रिपेयर करवा दें फरा खान ने बताया कि गोविंदा आए तो सही लेकिन पूरे 24 घंटा लेट ना सिर्फ फराह खान या क्रू मेंबर्स बल्कि खुद शाहरुख खान को भी गोविंदा के आने का इंतजार करना पड़ा 24 घंटा लेट जब गोविंदा आए तो शाहरुख खान के साथ उन्होंने शूट किया फरा खान ने कहा कि गोविंदा डांसिंग लेजेंड है मैं उन्हें क्या डांस सिखाऊंगा से कहा कि आप खुद ही अपना कोई डांस मूव कर लो हम उसी को रखना चाहते हैं.
मैं आपको कोरियोग्राफ करने का दम नहीं रखती हूं ऐसे में गोविंदा ने बड़े मिया छोटे मिया वाला स्टेप किया शाहरुख ने भी उनके साथ कुछ स्टेप्स किए और इस तरह से दोनों का शूट कंप्लीट किया गया यह किस्सा बताता है कि कमबैक करने के बाद गोविंदा को काम तो मिल रहा था लेकिन उनकी जो पुरानी आदत थी लेट होने की वह आदत इस कमबैक के दौरान भी जारी रही और यह एक बहुत बड़ा नुकसान साबित हुआ गोविंदा के करियर के लिए क्योंकि 90स में लोग इंतजार कर लेते थे बट 2000 में फिल्म इंडस्ट्री का माहौल चेंज हो गया था कॉरपोरेट हाउसेस आ गए थे हर चीज बहुत ही ज्यादा शेड्यूल के हिसाब से चलती थी और जब इस नए माहौल में गोविंदा ने वह पुराना रवैया अपनाया तो वह रवैया नहीं चल पाया.