शाहरुख खान की फिल्म डंकी में दिखाया गया है कि पंजाब में एक गांव है जहां पर हर घर के ऊपर जो छत है उस छत पर जो टैंक है वाटर टैंक वो अलग-अलग डिजाइन अलग-अलग शेप का बना हुआ है कहीं हवाई जहाज बना हुआ है तो कहीं कोई और स्टैचू बना हुआ है ऐसा इसलिए क्योंकि इन हर एक घर में से कोई ना कोई शख्स इंडिया से बाहर उस शहर में रहता है और बस उस शहर को ट्रिब्यूट देने के लिए ही यह गांव वाले अपने घरों की छत पर वैसा स्टैचू बनवा देते हैं और अब ऐसा ही एक और मामला देखने को मिला है पंजाब के मोगा विलेज में जहां पर रहने वाले एक एनआरआई ने अपने घर के ऊपर स्टैचू ऑफ लिबर्टी बनवाया है.
वैसे तो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी यूएस में है लेकिन इस घर के कुछ लोग जो है वो न्यूयॉर्क में रहते हैं यही कारण है कि उन्होंने न्यूयॉर्क को ट्रिब्यूट देने के लिए अपने घर पर ही स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी लगवा दिया है बिजनेसमैन गुरमीत सिंह बुरार 2007 से यूएस में ही सेटल्ड है अभी कुछ समय पहले ही वो मोगाए और यहां पर वो अपना घर बनवा रहे हैं उन्होंने अपने घर की छत पर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी इंस्टॉल करवाया है गुरमीत का यूएस में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है वो चाहते हैं कि जब तक व यूएस में रहे तब तक उनका घर यूएस को ट्रिब्यूट देता रहे और जब वो यूएस छोड़कर वापस अपने गांव भी आए तो ये स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी उनकी याद के तौर पर उनके साथ रहे.
गुरमीत के घर पर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के इंस्टॉल करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है है 18 फीट लंबी स्टैचू को तैयार करने में 2 महीने से ज्यादा वक्त लगा है एनआरआई गुरमीत के घर की छत पर जब लोगों ने यह स्टैचू ऑफ लिबर्टी देखा तो लोगों को शाहरुख खान की फिल्म डंकी याद आ गई आपको बता दें कि डंकी उसी गांव की कहानी है उस गांव के तीन लोग कैनेडा जाने की ठान हैं और कैसे डंकी में शाहरुख खान उन लोगों को इल्लीगल तरीके से कैनेडा पहुंचने में मदद करते हैं यह कहानी है फिल्म डंकी की.