ऐशा देओल सेपरेशन के बाद अब एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो चुकी है ऐशा देओल इंटरव्यूज दे रही है ऐशा देओल प्रोजेक्ट्स कर रही है इसी बीच अब ऐशा देओल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे एक शो में उन्हें सलवार सूट पहनकर जाना पड़ा सिर्फ इसलिए क्योंकि वह शो धर्मेंद्र यानी कि उनके पिता देखने वाले थे और यह शो और कोई नहीं बल्कि कॉफी विथ करन शो था जिस शो में हर एक सेलिब्रिटी बेस्ट ड्रेस अप होकर जाता है अपने डिजाइनर का बेस्ट कॉस्ट्यूम पहनकर जाता है उसी शो में ऐशा देओल को सलवार सूट पहनकर जाना पड़ा एशा देओल ने कहा कि यह बात 2005 की है.
वो कॉफी विद करण में जाने वाली थी शाहिद कपूर के साथ ऐशा इस एपिसोड में नजर आई थी जहां एक तरफ एशा जो इंडस्ट्री में नहीं थी और ग्लैमरस थी उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वो वेस्टर्न आउटफिट पहनेगी वहीं ऐशा ने सबको तब शौक कर दिया जब ऐशा वहां पर सलवार सूट पहनकर पहुंची अब सालों बाद एशा ने खुलासा किया है कि सलवार सूट पहनना उन की मजबूरी थी पिता धर्मेंद्र यह शो देखने वाले थे इसीलिए ऐशा ने ढंग से ड्रेसअप करना डिसाइड किया ऐशा देओल ने बताया कि उनके पिता एक प्रोटेक्टिव फादर है और इसीलिए उन्होंने यह डिसीजन लिया ऐशा ने यह भी बताया कि जब वह सेट पर पहुंची कॉफी विद करण के तो करण जौहर उन्हें देखकर शॉक्ड रह गए कि ऐशा सलवार सूट पहनकर आई है.
हालांकि करण ने कुछ बोला नहीं लेकिन करण के एक्सप्रेशंस काफी थे यह बताने के लिए कि इस अटायर में ऐशा को देखकर करण बेहद शॉक्ड है ऐशा ने अपने वन ऑफ द इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र एक पंजाबी प्रोटेक्टिव फादर है वह थोड़े ऑर्थोडॉक्स है हमेशा औरतों को प्रोटेक्ट करने की बात करते हैं हालांकि धीरे-धीरे चीजें बदली और ऐशा देओल अपनी मदर को देखते हुए इंडिपेंडेंट बनी वरना पिता धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि एशा फिल्म इंडस्ट्री में आए.