South Superstar Kamal Haasan ने खोया आपा CAA Act पे इस वजह से

जब से पीएम मोदी ने सीएए लागू किया है तब से लोगों की बटी हुई राय सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है ज्यादा करके पॉलिटिशियन और रिलीजियस ग्रुप्स जो है व अपनी राय बता रहे हैं लेकिन कुछ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स भी हैं जो सीएए के इस मामले में कूद पड़े हैं और उन्होंने भी अपनी राय रखी है हम बॉलीवुड इंडस्ट्री से फिलहाल कोई बड़ा नाम नहीं है जिसने सीएए को क्रिटिसाइज किया हो या जिसने सीएए को सपोर्ट किया हो.

लेकिन साउथ इंड इस्ट्री से दो बड़े सुपरस्टार हैं जिन्होंने सीएए के खिलाफ क्लियर कट बोला है और कहा है कि इसके खिलाफ लीगली भी जाना होगा तो हम जरूर जाएंगे थलपू ने तो ऑलरेडी एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने कहा कि मैं हमारे लोगों के बीच तो सीएए आने नहीं दूंगा और सीएए देश के खिलाफ है वहीं अब इस पूरे मामले में साउथ के सुपरस्टार कमल हसन भी कूद पड़े हैं कमल हसन ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने कहा रिलीजन के हिसाब से सिटीजनशिप देना यह बहुत ही अन एथिकल है और हमारे कांस्टिट्यूशन के बिल्कुल खिलाफ है.

इसके खिलाफ अगर मुझे लीगली भी लड़ना होगा तो मैं लडूंगा सोशल मीडिया पर कमल हसन कीय पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जहां कई लोग कमल हसन को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कमल हसन फिल्म इंडस्ट्री में है और वह फिल्मी मामलों में ध्यान रखें ज्यादा अच्छा होगा पॉलिटिकल मामलों में कमल हसन को नहीं बोलना चाहिए आपको क्या लगता है देश में जो सीएए आया है वह सही है या गलत है अगर गलत है तो क्यों गलत है कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें.

Leave a Comment