फोटोग्राफर से रूडली बात करने के मामले में या रूड बिहेवियर के मामले में जया बच्चन तो यूं ही बदनाम है जया बच्चन की फैमिली में और भी मेंबर्स हैं जो हमेशा मीडिया से रूड रहे हैं और मीडिया पर हाथ तक उठाया है जी हां मैं बात कर रही हूं जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की अभिषेक बच्चन जो अब मीडिया के सामने बहुत ही प्यार से और अच्छे से पोज करते नज नर आते हैं व अभिषेक बच्चन एक टाइम पर मीडिया से इतने रूड थे.
कि आए दिन फोटोग्राफ्स के साथ उनके झड़प की खबरें आती थी तो आज कबक और कैसे में उसी इंसिडेंट की बात करेंगे जिस इंसिडेंट के बाद कुछ समय तक बच्चन परिवार को फोटोग्राफ्स ने बॉयकॉट कर दिया था और उनकी तस्वीरें छापने बंद कर दी [संगीत] थी यह बात तब की है जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हो रही थी बच्चन परिवार शुरू से ही फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा परिवार रहा है यही कारण है कि अगर अभिषेक बच्चन जो इतने बड़े परिवार से है उनके अंदर एटीट्यूड है तो वह बहुत ही आम बात है जब अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब सेट पर उनके कई झगड़े होते थे फिर चाहे 2001 में बस इतना सा ख्वाब है के दौरान किसी फोटोग्राफर को मारकर उसका कैमरा तोड़ने की बात हो या फिर द्रोणा के दौरान स्पॉट बॉय को थप्पड़ मारने की बात हो यह किस्से अभिषेक बच्चन के तबके मशहूर है.
लेकिन सबसे बड़ा किस्सा हुआ था अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के दौरान 2007 में जब अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी हुई थी तब इस शादी को बच्चन परिवार बहुत ज्यादा प्राइवेट रखना चाहता था इनफैक्ट फिल्म इंडस्ट्री से भी अमिताभ बच्चन ने ज्यादा कुछ लोगों को इस शादी में इनवाइट नहीं किया था जो बहुत ही शॉकिंग बात थी अमिताभ बच्चन के कई क्लोज फ्रेंड्स हैं जो उनसे बहुत नाराज हुए थे कि अमिताभ ने इस तरह का रुख कैसे अपनाया कैसे अपने दिली दोस्तों को याद नहीं किया इस शादी के लिए इसमें एक नाम शत्रुगन सिन्हा का भी शामिल है तो ऑलरेडी इस्ट्री को काटकर वो यह शादी कर रहे थे लेकिन मीडिया अपनी जगह पर था मीडिया काम पर था मीडिया चाहता था कि जहां पर अमिताभ बच्चन अपने बेटे की शादी कर रहे हैं.
अभिषेक बच्चन जहां ऐश्वर्या से शादी कर रहे हैं वहां से तस्वीरें लोगों तक पहुंचा पाए यही कारण है कि शादी के बाहर मीडिया का पूरा जमावड़ा था लेकिन बच्चन परिवार इस शादी को इतना प्राइवेट रखना चाहता था कि मीडिया वालों के घंटों खड़े रहने के बावजूद उन्हें तस्वीरें नहीं लेने दी गई और उन्हें अभिषेक और ऐश्वर्या की एक झलक तक नहीं दी गई 3 दिन हो गए थे मीडिया वालों को बच्चन परिवार की तस्वीरें नहीं मिल रही थी इसी बीच अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय शादी करके जब अपने प्रतीक्षा बंगलू लौट रहे थे और कार में थे तब मीडिया वाले प्रतीक्षा के बाहर इनका इंतजार कर रहे थे.
और तब सभी ने कोशिश की कि ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ में पहली फोटो आ जाए क्योंकि डेटिंग के टाइम पर भी अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपने रिलेशनशिप को काफी सीक्रेट रखा था यही कारण है कि इनकी तस्वीरें बहुत कम थी और इसीलिए जैसे ही अभिषेक ऐश्वर्या शादी करके प्रतीक्षा पहुंचे तो फोटोग्राफ्स उनकी फोटो लेने लगे लेकिन उस वक्त बच्चन परिवार ने अपने सिक्योरिटी गार्ड्स को ऐसे इंस्ट्रक्शंस दे रखे थे कि वह मीडिया वालों को मारने तक पर आ गए थे इनफैक्ट एक सिक्योरिटी गार्ड ने तीन मीडिया वालों को बहुत बुरी तरह पीटा तीन फोटोग्राफ्स के कैमरे तोड़े गए उनकी हड्डी पसली की गई एक फोटोग्राफर की हालत तो ऐसी हो गई कि वह वहीं का वहीं बेहोश हो गया.
और उसे हॉस्पिटल ले जाना पड़ा जब सिचुएशन इतनी सीरियस हो गई तो सभी मीडिया वाले ने और फोटोग्राफ्स ने मिलकर एक डिसीजन लिया कि हम बच्चन परिवार की ना तस्वीरें लेंगे और ना ही एक भी तस्वीर छापें अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की जब तक परिवार से कोई भी माफी नहीं मांगेगा तब तक हम इनकी शादी को बॉयकॉट करेंगे और मीडिया वालों ने किया भी ऐसा ही इतना ही नहीं जिस सिक्योरिटी गार्ड ने फोटोग्राफ्स को बुरी तरह पीटा था.
उसके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी दर्ज कर दी थी अब जब मामला पुलिस तक पहुंच गया था अमिताभ बच्चन के घर में खुशी का माहौल था और उन्हें जब पता चला कि यह मामला पुलिस तक जा रहा है इस झगड़े की वजह से तो अमिताभ बच्चन ने तुरंत डिसाइड किया कि वह तुरंत माफी मांग लेंगे अभिषेक और ऐश्वर्या तिरुपति बालाजी गए थे शादी के जस्ट बाद और वहां से लौटते ही अमिताभ बच्चन ने घर के बाहर खड़े मीडिया वालों से माफी मांगी और बताया कि आखिर सिचुएशन क्या थी अमिताभ बच्चन ने जो रीजन दिया था उस झगड़े का उन्होंने कहा था कि हम ऐश्वर्या को घर लेकर आ रहे थे.
और सनसेट से पहले हमें ऐश्वर्या को घर के अंदर लेना था क्योंकि ये एक रिचुअल था सनसेट हो ही रहा था हम हम ऑलरेडी बहुत लेट हो गए थे ट्रैफिक की वजह से इसीलिए हम जल्दी में थे इसके अलावा अमर सिंह जो हमारे साथ थे उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी इसीलिए हमें घर पहुंचना था क्योंकि घर पर उन्हें डॉक्टर चेक करने आ रहा था बस इस जल्दी की वजह से ही ये सारी झड़प हुई थी और जहां तक बात सिक्योरिटी गार्ड की है तो वो सिक्योरिटी गार्ड मेरे नहीं थे वो अमर सिंह को प्रोटेक्ट करने के लिए आए थे और उन्होंने ही इस तरह का बर्ताव किया लेकिन अभी मेरे घर में खुशी का माहौल है.
मैं चाहता हूं कि कोई भी बुरी बात नहीं हो इसीलिए मैं इन सब की तरफ से माफी मांगता हूं तब अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर सारे फोटोग्राफर से प्रतीक्षा के बाहर माफी मांगी थी और उसके बाद ही फोटोग्राफ्स ने अपना बॉयकॉट हटाया और फिर बच्चन परिवार की तस्वीरें छापी गई हालांकि कुछ समय तक काफी मीडिया वाले उनसे नाराज रहे थे.