“मैं फ़िल्मो में दोस्तों को नहीं लेता” आलिया & दीपिका को दिया करारा जवाब…

दीपिका पादुकोन ने जब संजय लीला भंसाली के साथ काम किया तो उसके बाद कई जगह कहीं इंटरव्यूज में उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली उनके फेवरेट डायरेक्टर हैं वो मेस्ट्रो है वो एक्सपर्ट है वो लुक अप करती है संजय लीला भंसाली को और उनके साथ और भी फिल्में करना चाहेंगी और संजय लीला भंसाली के साथ उनका अच्छा रिश्ता है इनफैक्ट संजय लीला भंसाली की बर्थडे हो या कोई पर्सनल इवेंट्स हो वहां पर दीपिका पादुकोन को भी इनवाइट मिलता है और यही बात आलिया भट्ट के साथ भी है आलिया भी संजय लीला भंसाली को लुक अप करती है.

संजय लीला भंसाली के साथ उनकी दोस्ती बहुत गहरी है ऐसा बताने की कोशिश करती है लेकिन अब संजय लीला भंसाली ने बताया है कि क्या वाकई में दीपिका या आलिया भट्ट के साथ या उनकी बाकी और एक्ट्रेसेस जिनके साथ उन्होंने फिल्में की है उनके साथ उनके कैसे रिलेशनशिप है संजय लीला भंसाली ने ऐसी बात कही है जिसके बाद इन एक्ट्रेसेस का दिल टूट जाएगा बंजली ने कहा है कि मैं जब एक्टर्स के साथ काम करता हूं तो वो इसलिए काम करता हूं कि मुझे मेरे किरदार के हिसाब से वो लोग ठीक लगते हैं उसके बाद जब मैं दूसरा प्रोजेक्ट करता हूं तो अक्सर कुछ एक्टर्स को रिपीट नहीं करता वो सोचते होंगे कि यार हमें भी तो ले सकते थे संजय लीला भंसाली हमारा भी तो रिश्ता इतना अच्छा है हमें क्यों नहीं याद किया इस रोल के लिए लेकिन मैं सिर्फ यहां पर काम करने आया हूं मैं यहां पर रिश्ते बनाने या दोस्ती करने नहीं आया हूं संजय लीला भंसाली ने कहा है कि जब फिल्मों की कास्टिंग होती है तो बहुत ही ऑर्गेनिक रूप से होती है.

और एक्टर्स को इसलिए कास्ट किया जाता है है ताकि वह किरदार के हिसाब से ढल सके इसलिए नहीं कि उनसे रिश्ते अच्छे हैं हालांकि संजय लीला भंसाली ने यह जो बात कही है यह काफी प्रैक्टिकल है और यही सच्चाई है फिल्म मेकर्स को इसी तरह से काम करना चाहिए बट खुद संजय लीला भंसाली पिछले कुछ समय में काफी ट्रोल हुए हैं क्योंकि हीरा मंडी में उन्होंने अपनी भांजी को सबसे ज्यादा फुटेज दी है और इसलिए उन्हें गलत नहीं कहा जा रहा है कि सबसे ज्यादा फुटेज दी है गलत इसलिए कहा जा रहा है कि उनकी भांजी की एक्टिंग लोगों को पसंद नहीं आई है और लोग इस कारण संजय लीला भंसाली पर रहे हैं.

Leave a Comment