संजय कपूर की आखिरी तस्वीर देख रो पड़ेंगे करिश्मा कपूर और पूरा परिवार..

संजय कपूर की आखिरी तस्वीर आई सामने। मौत को गले लगाने से पहले थे बेहद खुश। आंखों की चमक तो चेहरे की मुस्कुराहट देख नहीं रुक पा रहे परिवार के आंसू। अंतिम संस्कार को लेकर उठ रहे हैं सवाल। 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए संजय कपूर की मौत ने सभी के होश उड़ा दिए हैं,

मधुमक्खी के गले में फंसने से जिंदगी से हाथ धो बैठे संजय कपूर की मौत से ठीक पहले की एक तस्वीर अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। आखिरी तस्वीर के वायरल होने के बाद इंटरनेट यूज़र्स के साथ-साथ फैमिली भी टूट कर बिखर गई है। बता दें कि 12 जून को यूके में अपने मनपसंदीदा गेम पोलो खेलते समय आखिरी सांस लेने वाले करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड के निधन से चंद मिनटों पहले की एक तस्वीर सामने आई है,

जैसा कि आप स्क्रीन पर देख सकते हैं कि संजय कपूर की आंखों में चमक और चेहरे पर खिलखिलाती मुस्कान और पोलो खेलने का एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रहा है। 53 साल की उम्र में फिट तंदुरुस्त और जिंदादिल संजय की यह आखिरी तस्वीर देखने के बाद इंटरनेट यूज़र्स के चेहरे पर मायूसी और आंखों में आंसू हैं। साथ ही संजय की आखिरी फोटो को देखने के बाद अपने पीछे छोड़ गए परिवार का भी बुरा हाल है,

बताते चलें कि संजय कपूर के दुखद और अचानक निधन के बाद इंडियन टाइगर्स पोलो की टीम ने इंग्लैंड में कार्टीवेल ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान अपने दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी है। 15 जून को आखिरी तस्वीर शेयर करने के साथ ही इमोशनल पोस्ट में टीम ने कुछ समय का मौन रखकर संजय कपूर को श्रद्धांजलि दी। इस पोस्ट में टीम की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया है,

आज हम अपने प्रिय दोस्त संजय कपूर की याद में कार्टिया ट्रॉफी का फाइनल खेलेंगे। जिनका कुछ ही दिन पहले मैदान में दुखद निधन हो गया था। हमारे कप्तान और संरक्षक जैसल सिंह अपने प्रिय पुराने मित्र संजय के सम्मान में 1 मिनट का मौन रखने के लिए टीम के साथ आएंगे और फिर सम्मान के तौर पर बाहर बैठेंगे। बता दें कि क्लब की तरफ से शेयर की गई संजय कपूर की आखिरी तस्वीर निधन वाले दिन सेमीफाइनल मैच से कुछ ही समय पहले जैसल के साथ ली गई थी,

आप देख सकते हैं कि तस्वीर में संजय अपनी टीम की जर्सी पहने हुए मुस्कुराते हुए अपने दोस्त के साथ फोटो खिंने के लिए पोज़ दे रहे हैं। अपोलो गेम की शान और साथ ही संजय कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ऑरेंजर्स फोलो क्लब ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा आर्यस टीम पूरी तरह से सदमे में है। संजय आप इस टीम की जान और आत्मा थे,

आप एक सच्ची प्रेरणा थे और यह विरासत हमेशा साथ बनी रहेगी। तो वहीं व्यूज औरस पोलो हैंडल ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में संजय कपूर को श्रद्धांजलि दी है और लिखा है रिप संजय कपूर उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार और दोस्तों प्रियजनों के प्रति संवेदना,

बहरहाल आपको बता दें कि निधन के पांच दिन बाद भी संजय कपूर के अंतिम संस्कार या पार्थिव शरीर को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं कि संजय कपूर का पार्थिव शरीर कहां है? लोगों को संजय के अंतिम संस्कार का इंतजार है.

Leave a Comment