सबसे महंगा विमान हादसा, इंश्योरेंस में खर्च होंगे 1500 करोड़ रूपए..

अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा। हालिया वक्त में भारत का सबसे बड़ा विमान हादसा है। इस हादसे में जान माल का तगड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में इंश्योरेंस क्लेम की राशि काफी अधिक हो सकती है। अनुमान है कि यह राशि ₹1500 करोड़ तक पहुंच सकती है,

आपको बता दें कि हवाई आपदाओं और नुकसान के लिए इंश्योरेंस क्लेम्स पर विशेष नियम लागू होंगे। गौरतलब है कि एआई वन से वन वन विमान गुरुवार यानी 12 जून को क्रैश होकर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा था। इस विमान में सवार 241 यात्रियों की मौत हो गई जबकि एक यात्री बच गया था,

अहमदाबाद विमान हादसे में जिस तरह का नुकसान हुआ है उस पर इतना इंश्योरेंस क्लेम कोई चौंकाने वाली रकम नहीं है। चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर इंश्योरेंस में कौन-कौन सी कंपनियां शामिल है। आपको बता दें कि एिएशन पॉलिसी का नेतृत्व टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस करती है। जीआईसीआरआई यूनाइटेड इंडिया ओरिएंटल इंश्योरेंस और ICICI जैसी भारतीय सह बीमाकर्ताओं का सपोर्ट भी इसे मिलता है,

आपको बता दें कि लगभग 95% रिस्क पर पुनर्बीमा बड़ी वैश्विक कंपनियों के साथ होता है। इस भयानक हादसे में बोइंग 7878 विमान पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। इसका बीमा इसकी उम्र के आधार पर करीब ₹650 से ₹700 करोड़ का हुआ है। मॉनिटरियल सम्मेलन के तहत मृत यात्रियों के परिवारों को लगभग ₹1 करोड़ प्रति परिवार मिलने का हक है,

इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। फाइनल सेटलमेंट और कानूनी दावों के आधार पर रिस्क कवरेज की देनदारी 1000 से लेकर 1500 करोड़ की रकम को पार कर सकती है। इसके अलावा एयर इंडिया के बेड़े के हिसाब से एिएशन कवर 8000 से लेकर ₹10,000 करोड़ है। इसका अनुमानित वार्षिक प्रीमियम करीब ₹250 करोड़ है,

अहमदाबाद की घटना इंश्योरेंस मार्केट पर भी असर डालेगी।खासतौर पर भारत में बड़े आकार के विमान ऑपरेटरों के लिए दुनिया में ग्लोबल एिएशन इंश्योरेंस मार्केट में सख्ती हो सकती है। फिलहाल भारत में एिएशन इंश्योरेंस मार्केट करीब ₹900 करोड़ का है। आगे इंश्योरेंस के प्रीमियम में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

Leave a Comment