करियर का हिट गाना मुझसे सलमान खान ने छीन लिया..सोनू सूद..

गोविंदा और सलमान खान का एक किस्सा बहुत मशहूर है कि गोविंदा ने जुड़वा फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी लेकिन सलमान ने उन्हें कॉल करके कहा कि यह फिल्म छोड़ दो यह फिल्म मैं कर रहा हूं तब गोविंदा ने सलमान के लिए यह फिल्म छोड़ दी थी और इस तरह से गोविंदा के हाथ से जुड़वा फिल्म चली गई थी और अब इसी तरह से सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि सलमान खान ने मुन्नी बदनाम गाना उनसे छीन लिया.

इनिशियली यह गाना सिर्फ और सिर्फ सोनू पर ही पिक्चराइज होना था लेकिन सलमान जबरदस्ती इस गाने में घुसे सोनू सूद ने पूरा किस्सा बताते हुए कहा कि अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने दबंग की कहानी लिखी थी और उन्होंने छेदी सिंह का रोल सोनू सूत को सुनाया था इनिशियली सोनू सूत को यह रोल इतना पसंद नहीं आया लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी कि वो यह रोल तभी करेंगे जब छेदी सिंह के किरदार में कुछ और चेंजेज किए जाएंगे और एक गाना दिया जाएगा.

तब अभिनव कश्यप ने सोनू सूत की बात मानते हुए किरदार में कुछ चेंजेज के कुछ डायलॉग्स और कुछ कुछ पंच लाइंस और ऐड की गई और एक गाना स्पेशली छेदी सिंह के किरदार के लिए रखा गया यह गाना था मुन्नी बदनाम हुई इनिशियली यह गाना सोनू सूद और मलायका पर ही पिक्चराइज होने वाला था लेकिन बाद में सोनू सूद को इंफॉर्मेशन पूछा तो उन्हें बताया गया कि सलमान खान को गाना पसंद आ गया.

इसीलिए भाई ने इस गाने में एंट्री मांग ली सोनू सूद ने अपनी बात रखी और उन्होंने कहा कि यह गाना तो मेरा है गाना मुझ पर पिक्चराइज होना था अब सलमान के कैसे इस गाने में आ रहे हैं और अगर सलमान इस गाने में आएंगे तो पूरा फोकस ऑफकोर्स सलमान पर ही शिफ्ट हो जाएगा तो सोनू सूत को बताया गया कि गाने में अब एक रेड एंगल जो है वो ऐड कर दिया गया है सलमान खान रेड मारने आते हैं.

और इस तरह से उनकी गाने में एंट्री दिखाई गई है हालांकि सोनू सूत का कहना है कि उनके साथ बहुत गलत किया गया क्योंकि ये उनका गाना होने वाला था सलमान ने इसमें आकर भी उनका फोकस छीन लिया है लेकिन अब सोनू सूत को इस बात का जरा भी दुख नहीं है क्योंकि ओवरऑल ये गाना बहुत अच्छा बना हालांकि पूरा फोकस जो है वह सलमान खान ले गए जब मुन्नी बदनाम गाना हम याद करते हैं तो ज्यादा करके सलमान और मलायका ही नजर आते हैं सोनू सूत पर कम फोकस हो गया था इस गाने में.

Leave a Comment