सलमान खान की सिकंदर का म्यूज़िक बनाने वाले संतोष नारायणन ने बताया ऐसा..

सलमान खान के सिकंदर का टीजर आने के बाद दो चीजों की सबसे ज्यादा चर्चा है एक तो सलमान का धांसू कमबैक और दूसरा टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक सिकंदर का बैकग्राउंड म्यूजिक संतोष नारायणन ने दिया है जिसे जनता खूब पसंद कर रही है उनका मानना है कि उनका यह म्यूजिक सिकंदर में सलमान के स्क्रीन प्रेजेंस को कई गुना ज्यादा बढ़ा देगा साथ ही संतोष ने सिकंदर की पूरी टीम के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है.

संतोष नारायण वही है जिन्होंने पिछले सालई प्रभास की फिल्म कर्की 2898 एडी का भी म्यूजिक दिया था संतोष ने रिसेंटली न्यूज़ पोर्टल मूवी टॉकीज से बात की जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान के लिए म्यूजिक बनाते हुए उनके दिमाग में क्या चल रहा था तो वह बोले मैं तो बस कोशिश कर रहा था कि स्क्रिप्ट के आसपास ही गाने और म्यूजिक को बनाऊं सिकंदर में मुर्ग दस सर ने सलमान खान के किरदार को बहुत बेहतरीन तरीके से बुना है.

वह जो किरदार निभा रहे हैं वह बहुत शानदार है इसी की वजह से मैं अपने म्यूजिक पर बिना किसी पाबंदी के काम कर पाया मैंने कोशिश की है कि सिकंदर के मास म्यूजिक से सलमान सर के किरदार की स्क्रीन प्रेजेंस को कई गुना बढ़ा दू संतोष ने सलमान और सिकंदर की टीम के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी बताया उन्होंने कहा यह मेरे लिए प्रिविलेज जैसा था सलमान सर बहुत मोटिवेटिवेशनल बहुत बारीक बारीक इनपुट्स दिए थे.

जो सिकंदर में काम करने के लिए बहुत जरूरी थे संतोष नारायणन सिकंदर टीजर के बीजीएम को मिले रिस्पांस पर भी बात कर चुके हैं उन्होंने कहा कि मिल रहे रिस्पांस को देखकर वह बहुत खुश हैं उन्हें बहुत खुशी है कि ऑडियंस इस बीजीएम से कनेक्ट कर पा रही है खैर संतोष ने सिकंदर फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है अब देखना होगा फिल्म को और फिल्म के पूरे म्यूजिक को जनता का कैसा रिस्पांस मिलता है.

फिल्म की बात करें तो सिकंदर साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन की फिल्म है जिसमें सलमान के साथ रश्मिका वंदना प्रतीक बब्बर सत्यराज जैसे कलाकार दिखाई देंगे मूवी इस साल ईद पर रिलीज होगी यह जानकारी आपके लिए जुटाई थी मेरी साथी मेघना ने मैं खुशी आप देख रहे हैं.

Leave a Comment