बॉलीवुड का सबसे अमीर स्टारकिड कौन? नेटवर्थ के मामले में सलमान-राम चरण को भी पछाड़ा..

Bollywood Richest Star Kid: बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ऐसे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ दी है। जहां कुछ स्टार्स ने नेपो किड के टैग को पीछे छोड़कर खुद की पहचान बनाई है। अपनी कड़ी मेहनत से साबित कर दिखाया है कि वो भी किसी से कम नहीं हैं। आज हम जिस स्टार किड की बात करने जा रहे उन्होंने कमाई के मामले में सलमान खान से लेकर राम चरण तक को पीछे छोड़ दिया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस स्टार किड की बात कर रहे हैं?

हम जिस स्टार किड की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के क्रिश ऋतिक रोशन हैं। ऋतिक आज भारत के सबसे अमीर स्टार किड हैं। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार वो अकेले 3100 करोड़ रुपये के मालिक हैं। उन्होंने कई स्टार स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।

ऋतिक ने जिन नेपो किड को पीछे छोड़ा है उनमें से रणबीर कपूर, जूनियर एनटीआर, प्रभास, आलिया भट्ट, करीना कपूर और सलमान खान भी शामिल हैं। रणबीर की नेटवर्थ 345 करोड़, जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ 450 करोड़, प्रभास की नेटवर्थ 250 करोड़, आलिया भट्ट की नेटवर्थ 550 करोड़, करीना की नेटवर्थ 485 करोड़ और सलमान खान की नेटवर्थ 2900 करोड़ है। वहीं साउथ सुपरस्टार राम चरण की 1300 करोड़ रुपये नेटवर्थ है, जो ऋतिक के मुकाबले काफी कम है।

ऋतिक रोशन पिछले 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में बने हुए हैं। उनकी खुद की स्पोर्ट्स वियर ब्रांड HRX की मौजूदा वैल्यू 7300 करोड़ रुपये है। वहीं वो अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में भी हिस्सेदार हैं। ऋतिक रोशन एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं।

Leave a Comment