अनिल कपूर और श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर फिल्म मिस्टर इंडिया आपको जरूर याद होगी वह फिल्म इतनी अच्छी थी कि आज भी लोगों के जहन में उसकी यादें ताजा हैं उस फिल्म में बच्चों की बड़ी फौज दिखाई गई थी हर एक बच्चे ने फिल्म में अपना काम बखूबी निभाया था फिल्म में एक प्यारी सी बच्ची टीना भी थी जो अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल चुरा कर ले गई थी उसकी मासूमियत पर लोग फिदा हो गए थे.
फिल्म में बम धमाके में टीना की मौत हो गई थी जिसकी मौत पर लोग सिनेमा हॉल में रोने लगे थे लोगों ने तब अपनी पैदा हुई बेटियों का नाम टीना रखना शुरू कर दिया था आज जब आप 40 साल बाद उस टीना को देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे टीना का असली नाम हुजान खोदाई जी है हुजान अब बड़ी और बेहद खूबसूरत हो गई हैं.
हुजन जान फिर कभी दूसरी फिल्म में नजर नहीं आई उन्होंने मिस्टर इंडिया में अपनी छाप छोड़ने के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया हुजान मार्केटिंग फील्ड में अपना नाम कमा रही हैं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हुजान लिटस नाम की एक कंपनी में एडवरटाइजिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रही हैं जब मिस्टर इंडिया में हुजान ने काम किया था तो वह सिर्फ 6 साल की थी आज वो 46 साल की हो चुकी हैं.
हुजान आज खुद दो बच्चों की मां है हुजान ने सालों पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लाइमलाइट से शर्मिंदगी महसूस होती है तो वह कभी किसी को नहीं बताती कि वह मिस्टर इंडिया वाली टीना है हुजान ने बताया था कि उनके माता-पिता के दोस्त कास्टिंग डायरेक्टर थे इस वजह से उन्हें मिस्टर इंडिया में काम मिल गया था.
हुजान ने कहा था कि उन्हें जो अटेंशन मिलता है उससे वह आज भी शर्मिंदा हो जाती हैं 10 साल पहले जब मिस्टर इंडिया की रिलीज को 30 साल पूरे हुए थे तब बोनी कपूर और श्रीदेवी ने एक पार्टी रखी थी जिसमें मिस्टर इंडिया के सभी एक्टर्स को बुलाया गया था तब आखिरी बार होजन किसी इवेंट में दिखाई दी थी उसके बाद फिर वह अचानक से गायब हो गई 40 साल बाद हुजन को देखकर लोग हैरान रह गए हैं वेल आप क्या कहेंगे हुजन को देखकर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.