Salman Khan पे लगे Actress Sana Khan को बर्बाद करने के आरोप इस वजह से…

जहां एक तरफ कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी भी नई एक्ट्रेस को सक्सेसफुल होना है तो उसे सलमान जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर लेना चाहिए पॉपुलर तो उसे चुटकियों में मिल जाएगी वहीं अब सलमान को लेकर एक शख्स ने कहा है कि सलमान खान ने एक बॉलीवुड की एक्ट्रेस का करियर बर्बाद किया है.

और इस कदर बर्बाद किया है कि उस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड ही छोड़ दिया ग्लैमरस इंडस्ट्री से सन्यास ले लिया यह एक्ट्रेस है सना खान और सना खान को लेकर यह खुलासा किया है फिल्म क्रिटिक केआर के ने के आर के ने अपने वन ऑफ द वीडियोस में यह दावा किया है कि सलमान खान ने सना खान को बड़ा लॉन्च देने का वादा किया था सना खान सलमान के इस बड़े लॉन्च का इंतजार पा साल तक करती रही 5 साल तक सना खान सलमान के घर पर ही रही.

और उसके बाद सलमान ने सना को काम क्या दिया सलमान ने अपनी फिल्म जय हो में सना को छोटा-मोटा काम दिया यह रोल इतना छोटा था कि इससे सना को कुछ फायदा नहीं हुआ और इसी झटके के बाद सना खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ दी सना खान के पास कोई ऑप्शन नहीं बचा शादी करके घर बसाने के अलावा यही कारण है कि सना खान ने बॉलीवुड छोड़ा वेल यह दावा फिल्म क्रिटिक के आरके ने किया है.

सना खान को लेकर जो बात सभी लोग जानते हैं वो यह है कि सना खान मेल्विन लुईस को डेट कर रही थी और उनका बहुत बुरा ब्रेकअप हुआ था मेल्विन के साथ और उसके बाद सना ने डिसाइड किया था कि वो वो बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ देगी और उसके बाद ही उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और अब वो एक नॉन ग्लैमरस लाइफ जीती है वो रिलीजन को फॉलो करती है और रिलेज की ही बातें करती है.

Leave a Comment