क्या सलमान खान की वजह से संजय दत्त ने छोड़ी है अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू जंगल जी हां कल खबर आई थी कि संजय दत्त ने वेलकम टू जंगल फिल्म छोड़ दी है 15 दिन की शूटिंग संजय दत्त कर चुके थे लेकिन अब वह वेलकम टू जंगल का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं संजय दत्त की तरफ से जो रीजंस आए उसमें कहा गया कि फिल्म में स्क्रिप्ट के चेंजेज बहुत हो रहे हैं शूट के शेड्यूल्स भी बहुत ही अनप्लांड है इस वजह से उनकी डेट डायरी पूरी गड़बड़ा गई है यह भी कहा गया कि फिल्म में जो एक्शन सीक्वेंसेस है वो काफी फिजिकल हेल्थ डिमांड करते हैं और संजय दत्त उस तरह के एक्शन सीक्वेंसेस अभी कर नहीं सकते हैं कुछ हेल्थ इश्यूज के कारण ये कुछ चीजें हैं जो सामने आई है.
लेकिन अब नाम आया है सलमान खान का और बताया जा रहा है कि सलमान खान की वजह से ही संजय दत्त ने वेलकम टू जंगल छोड़ी है आखिर सलमान को क्या दिक्कत है संजय दत्त के वेलकम फिल्म में काम करने से च लिए बताते हैं एक्चुअली सलमान खान एक बड़ी फिल्म कर रहे हैं सिकंदर इस फिल्म की अनाउंसमेंट भी हो गई है सलमान ये फिल्म अपने खास दोस्त साजिद नाडिया दवाला के साथ मिलकर कर रहे हैं इस फिल्म के लिए बताया जा रहा है कि संजय दत्त को विलन का रोल ऑफर हुआ है और यही कारण है कि अब संजय दत्त सलमान की फिल्म सिकंदर में विलन का रोल करने में ज्यादा इंटरेस्टेड है ना कि वेलकम टू जंगल जो एक मासिफ स्टारकास्ट की फिल्म है.
जिसमें कई सारे एक्टर्स काम कर कर रहे हैं जहां पर हो सकता है कि स्क्रीन स्पेस भी एक्टर्स का जस्टिफाई नहीं हो यही कारण है कि स्टार्स के इस मेले से निकलकर अब सलमान खान के साथ संजय दत्त ने काम करने का मन बना लिया है हालांकि संजय दत्त की सिकंदर में एंट्री हुई है या नहीं हुई है इस पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आई है लेकिन अंदर की बात अभी तक जो सामने आई है उसमें यही कहा जा रहा है कि संजय दत्त जल्द ही सलमान की फिल्म सिकंदर में शूट करना शुरू करेंगे और इसीलिए संजय दत्त ने ने वेलकम टू जंगल अक्षय कुमार की फिल्म से हाथ खींच लिए हैं.