सलमान खान और अशनीर ग्रोवर के झगड़े में आया नया मोड़..

मुझे लगता है दोगलापन इसकी ऑटोबायोग्राफी है यह अनीर ग्रोवर के लिए कहे गए कमेंट्स में से एक है तो अगर कोई इंटरनेट की दुनिया से बहुत दूर रहा हो और उसे नहीं पता होगा अनीर सलमान खान के खिलाफ कुछ बोल रहे हैं फालतू का पंगा लेके अपना कंपटीशन खड़ा किया उसने ठीक है मैं तो शांति से गया था मेरे को बुलाया अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए तुम किसी को बोल दो अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं मैं आपका नाम भी नहीं जानता अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था पूरा मामला हम आगे आपको वीडियो में बताएंगे लेकिन हां वीडियो के ऑलमोस्ट हर कॉमेट में सिर्फ बेचारे अनीर की सुताई ही हो रही है वही अशर जिनके वीडियोस शार्क टैंक इंडिया के मोस्ट वाच्ड वीडियोस में से एक हैं और जिनके ऊपर शार्क टैंक वाले आज भी वीडियोस निकालते हैं.

इवन जिनको सीजन वन से हटाने के बाद शार्क टैंक की ऑडियंस पिटीशन साइन करवाकर वापस लाना चाहती थी अब आज क्या हो गया उनकी पॉपुलर को और जो शार्क टैंक के बाद सीजन वन की टीआरपी ले गए आज उनकी शो की वरशिप इतनी कम क्यों है चलिए शुरू करते हैं शुरुआत से शॉर्क टैंक सीजन वन के बाद अनीर अपनी पॉपुलर के पीक पर थे उनके नाम पर इंटरनेट प मीम्स पे मीम्स वायरल होने लगे रातों-रात फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ चुकी थी मेरे instagram2 6 फॉलोअर्स थे इनफैक्ट उन्होंने अपना खुद का ही शाक टैंक बना लिया मास्टर्स यूनियन पर एक द सीईओ चैलेंज के शो पर अशनि इन्वेस्टर बने हुए थे उन्हें रोडीज और रियलिटी शोज में भी बुलाया गया जगह-जगह उनको कॉलेजेस और सेमिनार्स में आने के लिए इनवाइट किया गया अब ऐसे ही एक कॉलेज सेमिनार में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में अनीर बोला है कि भारत पे के दौरान मतलब कि उन्होंने कैसे 2019 में सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर भारत पे के लिए बनाया उस सेमिनार में उन्होंने कहा कि उन्होंने सलमान खान की टीम को अप्रोच किया और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सलमान खान की टीम ने उस ऐड के लिए 7.5 करोड़ का फिगर मांगा अब सलमान की टीम को अप्रोच करा ठीक है.

वो बोल रहे जी 7.5 करोड़ लगेंगे ऐसा फिगर अशर ने बताया और साथ ही 7.5 करोड़ के उस नंबर को 4.5 करोड़ तक लेकर आए अनीर एंड मांड वाली कर लोने या मैंने सलमान खान को बोला कम कर दे भाई तो वो साढ़े में मान गया राइट साथ ही साथ अनीर ने यह भी कहा उस सेमिनार में एक टाइम पे तो उसका मैनेजर मेरे को बोलने लग गया सर आप भिंडी खरीदने आए हो क्या अब आपको बता दें कि ये सेमिनार हुआ था 29th अप्रैल 2022 को अब वक्त का खेल देखिए अशर ने भी कभी सोचा नहीं होगा कि उन्हें बिग बॉस में जाना पड़ेगा क्यों क्योंकि अनीर ने खुद बिग बॉस के बारे में ये कहा था तो सर बिग बॉस का ऑफर आया है कभी आपको हां आया है आया है.

हां तो हम कब देख सकते हैं क्या बात कभी नहीं क्यों यार वहां पे फील्ड लोग जाते हैं मतलब सक्सेसफुल लोग नहीं जाते वहां जाके सक्सेस मिलर उसपे गौर ही नहीं है वहां जाते ही फेल तो आई गेस कि अनीर अब खुद को भी फेल्ड ही मानते हैं क्योंकि 16 नवंबर 2024 को बिग बॉस सीजन 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में अशर को इनवाइट किया गया और फिर क्या सलमान खान ने जो अशर को ऊपर से नीचे तक खोला है ना वह सबने देखा सलमान खान ने हर उस चीज को कॉल आउट किया जो अशनि ने सलमान और उनकी टीम के बारे में में कहा था सुलमान ने कहा कि श्नी ने जो नंबर्स बताए 7.5 करोड़ और 4.5 करोड़ के वो भी गलत थे लेकिन श्नी के पास भी सारे सवालों के जवाब रेडी थे.

और उन्होंने जवाब भी दिए शो एयर होने के 2 दिन बाद तो अशर को बाद में क्लेरिफिकेशन याद आया जो कि उन्होंने एक्स पे पोस्ट किया और दोस्तों क्लेरिफिकेशन भी बुलेट पॉइंट्स में आया है उन्होंने कहा उन्हें यकीन है कि एपिसोड को काफी अच्छी टीआरपी ववर शिप मिली होगी और यह कि सलमान खान एक बहुत अच्छे होस्ट और एक्टर हैं वो जानते हैं कि बिग बॉस पर क्या काम करता है उन्होंने कभी सलमान के खिलाफ कोई डी मीनिंग बातें नहीं की उनके डील के नंबर्स हमेशा करेक्ट होते हैं और बैंक और ऑडिटर से वेरीफाइड हैं वो एक्सक्लूसिवली सलमान से जेडब्ल्यू मैरिएट जुहू में मिले थे मे 2019 में ब्रांड कोलैब के लिए ऐड के डायरेक्टर के साथ इट्स ओके सलमान को अगर याद नहीं क्योंकि तब अशमी पब्लिक फिगर नहीं थे और बिग बॉस के गेस्ट इनवाइट पर नाम लिखा हुआ था बिल्कुल उस चेक की तरह जो उन्हें स्पेशल अपीयरेंस के लिए मिला तो चलो एक-एक करके समझते हैं सबसे पहले उन्होंने कहा कि उन्होंने सलमान खान के खिलाफ कोई डी मीनिंग बातें नहीं की हैं जो कि बिल्कुल सच है फिर उन्होंने कहा कि उनके नंबर्स वेरीफाइड है.

अशर ने कहा था कि उन्होंने 7.5 करोड़ की ऐड को 4.5 करोड़ में पक्की किया लेकिन जब सलमान खान ने शो पर कंफ्रे फेंड नहीं कर पाए उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सलमान खान से बात हुई लेकिन दरअसल भारत पे की टीम जिसमें अशनि भी शामिल थे और सलमान की टीम की बात हुई थी ट के शूट के दिन अशर शूट पर नहीं गए थे उसके पहले अशर ने यह भी कहा था कि बीच में एजेंसी इवॉल्वड थी लेकिन सलमान ने यह बताया कि कोई एजेंसी नहीं थी जिस पर अशर फिर से कुछ बोल नहीं पाए थे और सलमान ने यह भी कहा कि उनको तब पता चला कि बिग बॉस में अशर आए हैं जब बिग बॉस में अशर को आते हुए उन्होंने देखा लेकिन अशर का नाम तो ऑलरेडी गेस्ट इनवाइट में था ना मतलब कि सलमान साहब को पहले से पता था तो अनीर के मुताबिक कहानी का सारांश यह निकलता है कि सलमान खान को पता था कि अनीर के नंबर्स पक्के हैं उन्हें अशर का नाम भी पता था और बेसिकली अशर की कहीं कोई बात गलत नहीं थी.

ये सारी चीजें सलमान खान भी जानते थे लेकिन बिग बॉस की टीआरपी के लिए उनका और श्मीर का कंफ्रे काम करेगा और इसीलिए वो वाकया हुआ सो बेसिकली ये सब कुछ एक नाटक था जिस अनीर को लोग पिटीशन साइन करवा के शार्क टैंक में वापस लाना चाहते थे और जो सिंगल हैंडेडली सिमिलर शो चला सकते थे आज उनकी पॉपुलर इतनी कम क्यों नजर आ रही है शुरू शुरू में शार्क टैंक बे भी और शार्क टैंक के बाहर भी अशमीन को उनकी रॉनेस और ब्रूटल ट्रुथ के लिए जाना जाता था तो मेरे को अपनी रॉनेस दिखती है वहां पे हां राइट अ सम पीपल्स बिलीव कि यार मैं आई एम रफ अराउंड द एजेस जो मर्जी बोल लो राइट बट उसका वन ऑफ द बेसिक रीजन इज कि जो मैं हूं वो हूं यार मतलब मैं मेरे को पता ही नहीं कि कैसे बिहेव करना है शार्क टैंक में या मेरे को तो मेरे को तो जैसे नॉर्मल हूं मैं वैसे ही रहूंगा जो कि सच है उनका शो पर जो अंदाज था वो सबको बहुत पसंद आया था अगर उन्हें कोई प्रोडक्ट अच्छा लगे तो अच्छा बोलते थे.

और वाहियात प्रोडक्ट को वो वाहियात ही बोलते थे कोई लाग लपेट की बात बातें नहीं करते थे इसीलिए उन्होंने अपनी बुक का नाम भी दोगलापन रखा जो कि शब्द उनकी पहचान बन गया इवन जब उनका और भारत पे का केस भी चला तो काफी लोगों ने अनीर की साइड ली थी क्योंकि उन्हें लगता था कि अनीर ऑनेस्ट है और भारत पर उन्हें दोषी बना रहा है ट जब कुछ गलत किया ही नहीं है मन में कुछ गिल्टी नहीं है मतलब मेरे को तो अपने पेरेंट्स को आंखों में देखना है ना मेरे को इन इन्वेस्टर्स को थोड़ना देखना है ये तो पैसे कमाने आए हैं ठीक है कमाओ मेरे मेरी बनाई हुई चीज प कमा के जाओगे बट मैं तुमसे गाली नहीं खाने वाला ये क् रहे लेकिन सलमान खान के इस सिलसिले के बाद अब लोगों को भी पता चल गया कि यह सारी की सारी चीजें जो अशर बोलते हैं वो सच नहीं है उन्हें शायद कभी-कभी लपेटने की भी आदत है.

तो वही अनीर जिनको लोग ब्रूटली ऑनेस्ट मानते थे वो अब लोगों की नजरों में झूठे साबित हो गए उन्होंने कहा था कि वह कभी बिग बॉस में नहीं जाएंगे और फिर वह चले गए अब यहां पे सवाल यह भी है कि क्या वह जाना चाहते थे या फिर उन्हें जाना पड़ा जाना पड़ा क्यों क्योंकि अनीर का इस शो का फॉर्मेट कुछ इस तरह का है कि एक तरफ रूलरसोंग्स 42 डेज और 16 जानेमाने पॉपुलर लोग इस शो में हिस्सा लेंगे ओ हो हो हो हो यह तो कुछ सुना सुना सा नहीं लग रहा चलो एक और हिंट देता हूं डिस्क्रिप्शन में पहली लाइन पढ़िए जी हां फॉर्मेट बिल्कुल बिग बॉस की तरह लग रहा है और शायद इसीलिए अनीर की पीआर टीम उन्हें सलमान खान की तरह पोट्रे करने की कोशिश कर रही है और इसीलिए अनीर पब्लिक में सलमान खान के खिलाफ पंगे ले रहे हैं जिससे लोगों में भी उनकी ब्रांडिंग उसी तरह तरह की हो सके और यह उनके शब्दों से भी पता चल रहा है जहां वह सब कॉन्शियसली कह रहे हैं कि वह सलमान खान का कंपटीशन है.

फालतू का पंगा लेके अपना कंपटीशन खड़ा किया उसने ठीक है एक और चीज आपने नोटिस की होगी कि पिछले कुछ सालों में आपने थर्ड यूनिकॉर्न का नाम सुना होगा थर्ड यूनिकॉर्न यह वही कंपनी है जो अनीर ने भारत पे कंट्रोवर्सी के बाद में शुरू की थी वो कंपनी जो अनीर ने असीम घवरी के साथ बनाई थी जिसमें उनकी बहन आशिमा ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर भी शामिल हैं और उन्होंने अपना पहला प्रोडक्ट निकाला था जिसका नाम था क्रिक पे जो कि डम 11 और एमपीएल जैसी फैंटेसी एप्स की तरह ही है पर अब खबर यह आ रही है कि क्रिक पे बंद हो चुका है.

जी हां क्रिक पे थर्ड यूनिकॉर्न का पहला प्रोडक्ट था और मार्च 31 को लॉन्च हुआ था आएल के एक हफ्ते के बाद में इसीलिए हो सकता है कि अनीर बिजनेस की दुनिया से हटकर सेलिब्रिटी वाली दुनिया में अब एंटर करना चाहते हैं और इसीलिए अपनी सलमान खान के साथ कंपैरिजन करने की कोशिश कर रहे हैं तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हमें कमेंट में जरूर बताना कि आपको क्या लगता है क्या आपको लगता कि अनीर ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है और अपना नाम बदनाम कर दिया है क्या अनीर का वह ब्रूटल ऑनेस्टी का जो चाम था वह चला गया है उनकी रिसेंट कंट्रोवर्सीज के कारण या वह फिर से कम बैक कर पाएंगे कमेंट करके बताइए.

Leave a Comment