अब क्या होगा सलमान का ! काले हिरण की हत्या मामले पर सलीम खान ने उगल दिया सब सच…

बेटे पर हमला करने वालों पर सलीम खान का सब्र टूट गया है पहली बार सलीम खान ने काले हिरण की हत्या पर अपनी जुबान खोली है सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है कोर्ट ने उन्हें रिमांड पर भेजा है जहां पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है सलीम खान इस घटना को लेकर बेहद गुस्से में हैं और उन्होंने बेटे सलमान को धमकाने वालों को जाहिल कहा है सलीम खान ने इंडिया टुडे को बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूरे खान परिवार को अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है.

सलीम खान ने कहा देखिए इसमें कुछ है नहीं यह मैटर अभी पुलिस के पास है और उन्होंने यह कहा है कि आप इस बारे में कोई बात मत करिए और ना इंटरव्यू दीजिए बाकी हम तो आपको सुरक्षा दे रहे हैं हम सब कुछ करेंगे हमें एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन भी दिया गया है कहा है कि आपको भी और आपके घर वालों और दोस्तों को भी मिलेगा प्रोटेक्शन आप बिल्कुल बेफिक्र रहिए चिंता मत करिए और जैसा उन्होंने किया है आज अरेस्ट किया है तो वह इस पर काम कर रहे हैं.

सलमान खान को अपने शेड्यूल के हिसाब से काम करने की सलाह भी दी गई है हमसे कहा गया है कि आप अपना काम करते रहिए हम अपना काम कर रहे हैं अब बात करने को कुछ है नहीं अब क्या बात की जाए ऐसे जाहिल लोगों को जो यह कहता है कि मार देंगे तब पता चलेगा तो बात करने का कोई फायदा नहीं वहीं एनडीडीबी से बात करते हुए सलमान खान के पिता ने कहा मुख्यमंत्री ने कहा है कि आप बिल्कुल फिक्र मत करिए सारी प्रोटेक्शन मिलेगी.

यह सारी वसूली कॉल बंद करा दूंगा और यह सब वसूली के लिए होता है कि एक को मारा और दूसरे से पैसे ले लिए व कह सकते हैं कि यह काले हिरण को लेकर था लेकिन उनका मकसद कुछ और होता है और मौत जिस दिन आनी होगी आ जाएगी उस दिन कोई नहीं बच सकता सलीम खान का यह बयान वायरल हो गया है.

यह पहला मौका है जब सलीम खान ने अपनी जुबान से काले हिरण का जिक्र किया है कहा जाता है कि हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान सलमान ने काले हिरण का शिकार किया था इसे विश्नोई समाज भगवान मानता है और तभी से लॉरेंस विश्नोई सलमान के खून का प्यासा.

Leave a Comment