एक बार फिर Bachchan परिवार ने किया Aishwarya के साथ सौतेला व्यवहार…

श्वेता बच्चन की बेटी नाव्य अपना पॉडकास्ट शो चलाती है इस शो में उन्होंने जया बच्चन और श्वेता बच्चन से खूब बातें की इस शो में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन आए तो नहीं लेकिन उनके बारे में बातें भी बहुत हुई अगस्त्य के बारे में भी बातें हुई और दुनिया भर के बारे में बात हुई नहीं जिक्र हुआ तो सिर्फ और सिर्फ ऐश्वर्या राय का और तो और अब तक आराध्या के बारे में भी बात नहीं की थी.

लेकिन अब नाव्याने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी छोटी बहन आराध्या यानी कि ऐश्वर्या की बेटी के बारे में बात करते हुए कहा है कि आराध्या अपनी उम्र के हिसाब से बहुत ही इंटेलिजेंट है बहुत ही ज्यादा वाइज है जब हम आराध्या की उम्र के थे तब हम इतने ज्यादा अपडेटेड नहीं थे दुनिया भर से लेकिन आराध्या काफी अपडेटेड रहती है.

और वह बहुत स्मार्ट है नाव्याने पहली बार आराध्या के बारे में बात की है लेकिन ऐश का जिक्र तो अभी भी नहीं हुआ है सोशल मीडिया पर अब लोग इसी बात से नाराज हो रहे हैं कि नाव्याने शो लेकर आती है सबसे बात करती है पूरे बच्चन फैमिली के बारे में बात करती है जो लोग उनसे दूर-दूर तक कोई रिश्ते नाते में नहीं है उनके बारे में भी बात करती है लेकिन ऐश्वर्या जो उनकी मामी है उनके बारे में कभी बात नहीं करती है.

ऐश्वर्या जिन्हें दुनिया जानती है उनका जिक्र तक नाव्याने नहीं होता है आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले नाव्यानगर हैं तो नाव्याने ऐश्वर्या का जिक जिक्र तक नहीं किया और सीधे यह कह दिया कि मैं चाहती हूं कि अब परिवार वालों के मैंने बहुत इंटरव्यू कर लिए अब बाहर के लोगों को मैं अपने पॉडकास्ट में बुलाऊंगा और तब भी नव्या को काफी ट्रेड जेलनी पड़ी थी और अब एक बार फिर से नव्या ने ऐसा कुछ किया कि लोग कह रहे हैं कि ऐश्वर्या को और कितना बेइज्जत करोगे खैर जहां तक बात है ऐश्वर्या के फैंस की तो उनका मानना है कि ऐश्वर्या बहुत बड़ी ब्रांड है उन्हें नाम्या के छोटे से पॉडकास्ट शो की जरूरत नहीं.

Leave a Comment