रानी मुखर्जी के दूसरे बच्चे की जन्म से पहले ही गर्भपात से मौत हो गई…

रानी मुखर्जी के बच्चे ने उनके पेट में ही अपना दम तोड़ दिया 46 साल की रानी अपनी बेटी अदरा को छोटा भाई-बहन देना चाहती थी इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रेगनेंसी की प्लानिंग की लेकिन काल के क्रूर हाथों ने जन्म से पहले ही उनके नन्हे बच्चे को छीन लिया रानी ने बताया कि वह 7 साल से कोशिश कर रही हैं कि उन्हें एक और बच्चा हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया रानी ने कहा कि अब वह 46 साल की होने वाली है अब जो हो था वह हो चुका है 2020 में रानी मुखर्जी प्रेग्नेंट हुई थी लेकिन अचानक उनका केस बिगड़ गया और रानी का मिसकैरेज हो गया.

बहुत मुश्किलों से वह कंसीव कर पाई थी रानी मुखर्जी ने लटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा बेशक यह बहुत मुश्किल है मैंने करीब 7 साल तक दूसरे बच्चे के लिए कोशिश की है मेरी बेटी अब 8 साल की है जब वह एक या डेढ़ साल की थी तब से मैं दूसरे बच्चों के लिए तब से मैं दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रही थी और आखिरकार मैं प्रेग्नेंट हो गई लेकिन मैंने अपना बच्चा खो दिया जाहिर है यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था मैं भले ही दिखती यंग हूं लेकिन हूं नहीं मैं 46 साल की होने जा रही हूं यह वो उम्र नहीं है जब मैं बच्चा पैदा कर सकूं यह मेरे लिए बहुत दुखद है कि.

मैं अपनी बेटी को एक भाई या बहन नहीं दे सकती और इससे मुझे सचमुच में दुख होता है लेकिन हमारे पास जो भी है उसके लिए हमें हमेशा आभारी रहना चाहिए मेरे लिए आदिरा मेरी चमत्कारिक संतान है और मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि वह मेरे पास है मैं उस पर काम कर रही हूं और खुद से कह रही हूं कि हां आदरा ही मेरे लिए काफी है रानी मुखर्जी ने यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा से साल 2014 में शादी रचाई थी.

रानी आदित्य की दूसरी पत्नी है शादी के एक साल बाद उनकी बेटी आदिरा का जन्म हुआ था आदित्य और रानी अपनी बेटी को दुनिया की नजरों से दूर रखते हैं रानी और आदित्य की ख्वाहिश थी कि आदिरा के लिए वह एक भाई या बहन ला सकें लेकिन शायद ऊपर वाले को यह मंजूर नहीं था अब रानी और आदित्य ने दूसरे बच्चे का सपना लगभग देखना छोड़ दिया है.

Leave a Comment