क्या सचमे राजपाल यादव को ऑफर हुवा था जेठालाल का रोल…

राजपाल यादव ने अपने एक इंटरव्यू में यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया हर न्यूज़पेपर और टीवी पर यह खबर आग की तरह चलने लगी सबको लगा कि अगर राजपाल यह बात बोली है तो सच ही होगी लेकिन आप तारक मेहता शो के कर्ता-धर्ता असित मोदी ने राजपाल यादव को झूठा बता दिया है इस बारे में आज तक में जब असित मोदी से बात की तो उन्होंने कहा मुझे याद नहीं कि हमने कभी राजपाल यादव से कांटेक्ट किया था जेठालाल के किरदार में हम राजपाल यादव को इमेजिन ही नहीं कर सकते बेशक राजपाल एक बेहतरीन कलाकार है और उनकी मौजूदगी शो की शोभा बढ़ा देगी.

रही बात जेठालाल की तो उनका किरदार गुजराती है तो हमारी यही कोशिश रही है कि जो जिस कमेटी का किरदार है हम उसी कमेटी के एक्टर को उसके लिए कष्ट करें वहीं राजपाल यादव के इस बयान पर दिलीप जोशी ने कहा मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं यह सब आसिफ भाई को बता होगी मैं कोई नहीं होता हूं इसकी कटिंग पर बात करने वाला असित मोदी और दिलीप जोशी ने यह साफ कर दिया है उन्होंने राजपाल यादव को कभी एप्रोच नहीं किया तो अब सवाल यह है कि क्या राजपाल यादव ने लोगों से झूठ बोला आपको क्या लगता है अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment